scorecardresearch
Tuesday, 9 September, 2025
होमदेशअर्थजगतप्रल्हाद जोशी बुधवार को कोलकाता में उन्नत ईवी परीक्षण सुविधा का उद्घाटन करेंगे

प्रल्हाद जोशी बुधवार को कोलकाता में उन्नत ईवी परीक्षण सुविधा का उद्घाटन करेंगे

Text Size:

नयी दिल्ली, नौ सितंबर (भाषा) केंद्रीय नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा मंत्री प्रल्हाद जोशी बुधवार को कोलकाता की अलीपुर क्षेत्रीय प्रयोगशाला में एक अत्याधुनिक इलेक्ट्रिक वाहन (ईवी) परीक्षण सुविधा का उद्घाटन करेंगे।

यह सुविधा ईवी बैटरियों और उनके पुर्जों पर महत्वपूर्ण परीक्षण करने के लिए उन्नत बुनियादी ढांचे से सुसज्जित है।

इनमें विद्युत सुरक्षा, एफसीसी/आईएसईडी अनुपालन, कार्यात्मक सुरक्षा, स्थायित्व और जलवायु परीक्षण शामिल हैं।

यह प्रयोगशाला विशेष रूप से पूर्वी भारत में ईवी बैटरी विनिर्माताओं को विश्वसनीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मान्यता प्राप्त परीक्षण और प्रमाणन सेवाएं देगी।

बयान में कहा गया कि इस सुविधा से ईवी उपयोगकर्ताओं के बीच भरोसा बढ़ेगा और भारत के हरित परिवहन में तेजी आएगी।

भाषा पाण्डेय अजय

अजय

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments