नयी दिल्ली, 29 मार्च (भाषा) प्रदोष रियल एस्टेट की इकाई प्रदोष लॉजिस्टिक ने हरियाणा में बल्लभगढ़-सोहना राजमार्ग पर एक भंडारगृह परियोजना विकसित करने के लिए 41 एकड़ भूखंड खरीदा है। इसमें 10 लाख वर्ग फुट क्षेत्र शामिल है।
संपत्ति सलाहकार एनारॉक के मुताबिक, यह जमीन लगभग 200 करोड़ रुपये में खरीदी गई है।
एनारॉक समूह ने एक बयान में कहा कि उसके पूंजी बाजार प्रभाग ने 41 एकड़ जमीन की बिक्री में मदद की।
बयान में कहा गया है, प्रदोष रियल एस्टेट की अनुषंगी कंपनी प्रदोष लॉजिस्टिक भूखंड का इस्तेमाल 10 लाख वर्ग फुट के गोदाम या भंडारगृह के निर्माण में करेगी।
हालांकि, एनारॉक ने सौदे के मूल्य का खुलासा नहीं किया लेकिन कहा कि बल्लभगढ़-सोहना राजमार्ग क्षेत्र के आसपास की जमीन की कीमत 1.4 से 1.5 करोड़ रुपये प्रति एकड़ है।
एनारॉक कैपिटल के वरिष्ठ उपाध्यक्ष अक्षय उदय ने कहा, दिल्ली के निवेशकों के एक समूह से अधिग्रहण की गई जमीन 200 करोड़ रुपये के निवेश के साथ करीब 18 माह की अवधि में विकसित की जाएगी।
भाषा रिया
रिया अजय रमण
रमण
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.