नयी दिल्ली, 11 नवंबर (भाषा) केंद्रीय बिजली मंत्री मनोहर लाल ने मंगलवार को देश की पहली तीन मेगावाट घंटा क्षमता वाली एमडब्ल्यूएच वैनेडियम रेडॉक्स फ्लो बैटरी (वीआरएफबी) प्रणाली का उद्घाटन किया।
बिजली मंत्रालय ने बयान में कहा कि मनोहर लाल ने एनटीपीसी के अनुसंधान एवं विकास केंद्र, एनईटीआरए (एनटीपीसी एनर्जी टेक्नोलॉजी रिसर्च एलायंस) में इस परियोजना का उद्घाटन किया।
मेगावाट-घंटा पैमाने की वैनेडियम फ्लो बैटरी एक बड़े पैमाने की ऊर्जा भंडारण प्रणाली है जो तरल इलेक्ट्रोलाइट्स में बिजली संग्रहीत करती है। इसमें मेगावाट रेंज में बिजली और मेगावाट घंटा रेंज में ऊर्जा संग्रहीत करने और वितरित करने की क्षमता होती है।
बयान के अनुसार, ‘‘बिजली मंत्री ने भारत की सबसे बड़ी और पहली तीन मेगावाट घंटा क्षमता वाली एमडब्ल्यूएच वैनेडियम रेडॉक्स फ्लो बैटरी प्रणाली का उद्घाटन किया। यह परियोजना दीर्घकालिक ऊर्जा भंडारण समाधान की दिशा में एक बड़ा कदम है, जो नवीकरणीय ऊर्जा एकीकरण और ग्रिड की मजबूती को बढ़ाती है।’’
भाषा रमण अजय
अजय
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.
