नयी दिल्ली, आठ मार्च (भाषा) केंद्रीय बिजली मंत्री आर के सिंह ने मंगलवार को स्मार्ट ग्रिड नॉलेज सेंटर (एसजीकेसी) और एक इनोवेशन पार्क का उद्घाटन किया।
बिजली मंत्रालय ने एक आधिकारिक बयान में कहा कि बिजली मंत्री ने एक ऑनलाइन कार्यक्रम में एसजीकेसी और इनोवेशन पार्क का उद्घाटन किया। इस मौके पर बिजली राज्यमंत्री कृष्ण पाल गुर्जर भी मौजूद थे।
इस कार्यक्रम का आयोजन ‘आजादी का अमृत महोत्सव’ के हिस्से के तौर पर किया गया। इसमें राज्यों, वितरण कंपनियों और बिजली उद्योग के प्रतिनिधि भी ऑनलाइन शामिल हुए।
बयान के मुताबिक, स्मार्ट ग्रिड प्रौद्योगिकी में शोध, नवाचार और उद्यमशीलता को बढ़ावा देने और बिजली वितरण क्षेत्र में क्षमता के निर्माण के इरादे से एसजीकेसी का गठन किया गया है। पावरग्रिड ने नेशनल स्मार्ट ग्रिड मिशन और बिजली मंत्रालय के सहयोग से इसकी स्थापना की है।
भाषा
प्रेम अजय
अजय
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.