scorecardresearch
Friday, 20 September, 2024
होमदेशअर्थजगतबिजली मंत्री ने रेंगथनवेला थंगा को संयुक्त विद्युत नियामक आयोग के सदस्य पद की शपथ दिलायी

बिजली मंत्री ने रेंगथनवेला थंगा को संयुक्त विद्युत नियामक आयोग के सदस्य पद की शपथ दिलायी

Text Size:

नयी दिल्ली, 19 जनवरी (भाषा) बिजली मंत्री आर के सिंह ने रेंगथनवेला थंगा को मणिपुर और मिजोरम के लिए संयुक्त विद्युत नियामक आयोग के सदस्य के रूप में पद की शपथ दिलाई।

केंद्र सरकार ने विद्युत अधिनियम, 2003 के प्रावधानों और मणिपुर तथा मिजोरम की राज्य सरकारों द्वारा हस्ताक्षर किए गए समझौता ज्ञापन के तहत दोनों राज्यों के लिए एक संयुक्त विद्युत नियामक आयोग (जेईआरसी) का गठन किया है। समझौता ज्ञापन में दोनों राज्यों ने भारत सरकार को अपनी ओर से जेईआरसी का गठन करने के लिए अधिकृत किया है।

यह दो सदस्यीय आयोग है। प्रत्येक सदस्य अपने संबंधित राज्य का प्रतिनिधित्व करता है।

केंद्र सरकार इस अधिनियम के प्रावधानों और समझौता ज्ञापन के तहत मणिपुर और मिजोरम राज्यों के लिये आयोग के सदस्यों की नियुक्ति करती है।

आधिकारिक बयान के अनुसार, रेंगथनवेला थंगा को मणिपुर राज्य की ओर से पांच वर्ष की अवधि के लिए या 65 वर्ष की आयु तक, जो भी पहले हो, के लिये सदस्य नियुक्त किया गया है।

भाषा

रमण अजय

अजय

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments