नयी दिल्ली, 26 दिसंबर (भाषा) पावर मेक प्रोजेक्ट्स (पावर मेक ) ने सोमवार को बताया कि उसे अडाणी समूह समेत अन्य कंपनियों से तीन परियोजनाओं के ऑर्डर मिले हैं जिनकी कुल लागत 1,034.13 करोड़ रुपये है।
पावर मेक ने शेयर बाजारों को सूचित किया कि उसे 1,034.13 करोड़ रुपये के सेवा ऑर्डर/आवंटन पत्र मिले हैं। इनमें से एक ऑर्डर अडाणी समूह से उसके मध्य प्रदेश एवं छत्तीसगढ़ स्थित ताप ऊर्जा संयंत्रों में काम करने का है। यह ऑर्डर 608 करोड़ रुपये का है।
कंपनी ने बताया कि 306.60 करोड़ रुपये का एक अन्य ऑर्डर उसकी संयुक्त उद्यम कंपनी पावर मेक-ताइकिशा को मिला है। यह तेलंगाना में वैगन मरम्मत कार्यशाला स्थापित करने का है। तीसरा ऑर्डर 119.53 करोड़ रुपये का नाइजीरिया स्थित एक परियोजना से संबंधित है।
कंपनी ने कहा कि अनुबंध की अवधि 24 महीने है।
भाषा मानसी अजय
अजय
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.
