नयी दिल्ली, 19 मई (भाषा) सार्वजनिक क्षेत्र की पावर ग्रिड कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया का एकीकृत शुद्ध लाभ बीते वित्त वर्ष 2024-25 की जनवरी मार्च तिमाही में 4,142.87 करोड़ रुपये पर लगभग स्थिर रहा।
कंपनी ने सोमवार को शेयर बाजार को दी जानकारी में कहा कि इससे पिछले वित्त वर्ष 2023-24 की इसी तिमाही में उसे 4,166.33 करोड़ रुपये का लाभ हुआ था।
पावर ग्रिड की कुल आय बढ़कर 12,590.80 करोड़ रुपये हो गयी जो एक साल पहले इसी तिमाही में 12,305.39 करोड़ रुपये थी।
पूरे वित्त वर्ष 2024-25 में कंपनी का एकीकृत शुद्ध लाभ बढ़कर 15,521.44 करोड़ रुपये हो गया जो इससे पिछले वित्त वर्ष में 15,573.16 करोड़ रुपये था।
आलोच्य वित्त वर्ष में कंपनी की कुल आय बढ़कर 47,459.38 करोड़ रुपये रही जो 2023-24 में 46,913.12 करोड़ रुपये थी।
कंपनी के निदेशक मंडल ने 2024-25 के लिए 10 रुपये अंकित मूल्य के शेयर पर 1.25 रुपये के अंतिम लाभांश की सिफारिश की है।
अंतिम लाभांश 4.50 रुपये के पहले और 3.25 रुपये के दूसरे अंतरिम लाभांश के अलावा है।
भाषा रमण अजय
अजय
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.