नयी दिल्ली, 19 अगस्त (भाषा) प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की स्वदेशी उत्पादों को बढ़ावा देने की अपील के बाद राजधानी के सदर बाजार में व्यापारियों ने दुकानों पर स्वदेशी उत्पादों की उपलब्धता वाले पोस्टर लगाने शुरू कर दिए हैं।
‘फेडरेशन ऑफ सदर बाजार ट्रेडर्स एसोसिएशन’ (फेस्टा) के चेयरमैन परमजीत सिंह पम्मा ने बताया कि अब तक 15 से अधिक दुकानों पर ‘यहां स्वदेशी सामान मिलता है’ लिखे हुए पोस्टर लगाए जा चुके हैं।
फेस्टा के सदस्य एक-एक कर दुकानों पर पहुंच रहे हैं और प्रधानमंत्री की अपील को देखते हुए उन्हें स्वदेशी उत्पादों की बिक्री के लिए प्रोत्साहित कर रहे हैं।
उन्होंने कहा कि त्योहारी मौसम में पूरे बाजार में केवल स्वदेशी उत्पादों को ही बेचे जाने के लिए एक अभियान चलाया जाएगा। सदर बाजार की करीब 40,000 दुकानों तक यह मुहिम पहुंचाई जाएगी।
पम्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री ने दिवाली तक कुछ वस्तुओं पर माल एवं सेवा कर (जीएसटी) दरों में कटौती का भरोसा दिया है जिससे स्वदेशी उत्पाद अधिक सस्ते एवं प्रतिस्पर्धी बनेंगे।
प्रधानमंत्री मोदी ने स्वतंत्रता दिवस पर राष्ट्र को संबोधित करते हुए दुकानदारों से स्वदेशी सामान की बिक्री को बढ़ावा देने का अनुरोध किया था। इसके साथ ही उन्होंने भारत को ‘आत्मनिर्भरता’ हासिल करने पर भी जोर दिया।
चांदनी चौक ट्रेडर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष संजय भार्गव ने कहा कि बाजार में अधिकतर कपड़े का कारोबार होता है और 95 प्रतिशत व्यापारी भारतीय कपड़ों का ही कारोबार करते हैं।
भार्गव ने कहा कि कपड़े की दुकानों पर ‘स्वदेशी सामान’ के स्टिकर लगाने की शुरुआत हो गई है।
भाषा प्रेम प्रेम अजय
अजय
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.