मुंबई, 19 जुलाई (भाषा) वायर एवं केबल विनिर्माता पॉलीकैब इंडिया का वित्त वर्ष 2022-23 की अप्रैल-जून तिमाही का शुद्ध लाभ 201.91 प्रतिशत के उछाल के साथ 222.54 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। कंपनी ने मंगलवार को बयान में यह जानकारी दी।
कंपनी ने वित्त वर्ष 2021-22 की पहली तिमाही में 73.71 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ कमाया था।
कंपनी ने बयान में कहा कि समीक्षाधीन तिमाही के दौरान उसकी परिचालन आय 47.5 प्रतिशत बढ़कर 2,736.6 करोड़ रुपये हो गई। वित्त वर्ष 2021-22 की इसी तिमाही में यह 1,855.2 करोड़ रुपये रही थी।
पॉलीकैब इंडिया के चेयरमैन और प्रबंध निदेशक इंदर टी जयसिंघानी ने कहा, ‘‘बीती तिमाही के दौरान हमने कंपनी के इतिहास में पहली तिमाही में सबसे ऊंची बिक्री हासिल की है।’’
बीएसई पर मंगलवार को कंपनी का 4.43 प्रतिशत की तेजी के साथ 2,249.40 रुपये पर बंद हुआ।
भाषा रिया अजय
अजय
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.