scorecardresearch
Tuesday, 25 November, 2025
होमदेशअर्थजगतप्रधानमंत्री मोदी सैफरान के विमान इंजन मरम्मत केंद्र का करेंगे उद्घाटन

प्रधानमंत्री मोदी सैफरान के विमान इंजन मरम्मत केंद्र का करेंगे उद्घाटन

Text Size:

नयी दिल्ली, 25 नवंबर (भाषा) प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी बुधवार को वीडियो-कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये हैदराबाद में सैफरान एयरक्राफ्ट इंजन सर्विसेज इंडिया (एसएईएसआई) के संयंत्र का उद्घाटन करेंगे।

एसएईएसआई, एयरबस ए320 निओ और बोइंग 737 मैक्स विमानों में इस्तेमाल होने वाले लीप इंजनों की मरम्मत, रखरखाव एवं देखभाल (एमआरओ) करने वाली कंपनी है। यह फ्रांसीसी कंपनी सैफरान की एक इकाई है।

मंगलवार को जारी एक आधिकारिक बयान के मुताबिक, हैदराबाद में इस संयंत्र की स्थापना एक मील का पत्थर है, क्योंकि यह न सिर्फ दुनिया की सबसे बड़ी विमान इंजन एमआरओ संयंत्र में से एक है, बल्कि यह पहली बार है जब किसी वैश्विक इंजन विनिर्माता ने भारत में एमआरओ गतिविधि शुरू की है।

जीएमआर एयरोस्पेस एंड इंडस्ट्रियल पार्क-एसईजेड के अंदर 45,000 वर्ग मीटर में फैला यह अत्याधुनिक संयंत्र लगभग 1,300 करोड़ रुपये के शुरुआती निवेश से विकसित किया गया है।

यह संयंत्र हर साल 300 विमान इंजनों की सर्विस के लिए डिजाइन किया गया है। वर्ष 2035 तक पूरी परिचालन क्षमता हासिल करने पर यहां 1,000 से ज्यादा भारतीय टेक्नीशियन और इंजीनियर तैनात होंगे।

इस संयंत्र में विश्व-स्तरीय इंजन रखरखाव एवं मरम्मत सेवा देने के लिए अत्याधुनिक उपकरण होंगे।

भाषा प्रेम प्रेम रमण

रमण

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments