scorecardresearch
Monday, 23 September, 2024
होमदेशअर्थजगतपीएलआई योजना वाहन उद्योग को आत्मनिर्भर और वैश्विक प्रतिस्पर्धी बनाने में मददगार: टोयोटा किर्लोस्कर

पीएलआई योजना वाहन उद्योग को आत्मनिर्भर और वैश्विक प्रतिस्पर्धी बनाने में मददगार: टोयोटा किर्लोस्कर

Text Size:

नयी दिल्ली, 26 जनवरी (भाषा) वाहन विनिर्माता टोयोटा किर्लोस्कर मोटर ने बुधवार को कहा कि वाहन क्षेत्र के लिए उत्पादन आधारित प्रोत्साहन (पीआईएल) योजना का उद्देश्य उद्योग को आत्मनिर्भर और वैश्विक स्तर पर प्रतिस्पर्धी बनाना है।

टोयोटा किर्लोस्कर मोटर (टीकेएम) जापान की कंपनी टोयोटा मोटर और किर्लोस्कर समूह का संयुक्त उपक्रम है।

कंपनी ने कहा कि वाहन उद्योग उन क्षेत्रों में से एक है जिन्हें इलेक्ट्रॉनिक्स और ‘एडवांस्ड केमिस्ट्री सेल्स’ (एसीसी) के लिए पीएलआई का सीधा लाभ मिलेगा।

टीकेएम के प्रवक्ता ने एक बयान में कहा, ‘‘इन उपायों से विश्व स्तरीय आधुनिक और हरित प्रौद्योगिकियों के लिए जीवंत और प्रतिस्पर्धी स्थानीय विनिर्माण परिवेश बनाने में मदद मिलेगी। ’’

उन्होंने कहा, ‘‘विद्युतीकृत प्रौद्योगिकियों के अगुवा के तौर पर हम इलेक्ट्रिक वाहन के कल-पुर्जों के स्थानीयकरण के जरिए सामूहिक विद्युतीकरण पर ध्यान दे रहे हैं। हमारा मानना है कि नीतियों के जरिए हरित भविष्य की ओर तेजी से बढ़ा जा सकता है।’’

भाषा

मानसी रमण

रमण

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments