scorecardresearch
Monday, 22 December, 2025
होमदेशअर्थजगतश्रीलंका में परिचालन बनाये रखने के लिए योजना मौजूद: एचसीएल टेक

श्रीलंका में परिचालन बनाये रखने के लिए योजना मौजूद: एचसीएल टेक

Text Size:

नयी दिल्ली, 13 जुलाई (भाषा) एचसीएल टेक्नोलॉजीज ने बुधवार को कहा कि श्रीलंका में परिचालन को जारी रखने के लिये योजना मौजूद है। इसके तहत भारत और अन्य क्षेत्रों में काम कर रहे विभिन्न दल कामकाज का भार संभालेंगे।

भारतीय सूचना प्रौद्योगिकी कंपनी के श्रीलंका में लगभग 1,500 कर्मचारी हैं। देश इस समय आर्थिक और राजनीतिक संकट का सामना कर रहा है।

यह पूछे जाने पर कि कंपनी श्रीलंका में अपने परिचालन का प्रबंधन कैसे कर रही है, एचसीएल टेक के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) सी विजयकुमार ने पीटीआई-भाषा से कहा है, ‘‘जाहिर है, कठिनाइयां हैं, लेकिन अभी भी काम जारी हैं और अपने ग्राहकों को डिलिवरी दे रहे हैं। हम अपनी भारतीय टीम के साथ उनकी सहायता कर रहे हैं।’’

उन्होंने कहा कि श्रीलंका में सभी परिचालनों के लिए, कारोबार बनाये रखने को लेकर योजना है … श्रीलंका में हमारी टीम चुनौतियों के बावजूद अपना काम काफी अच्छी तरह से जारी रखे है।’’

विजयकुमार ने बताया कि यदि श्रीलंका में कंपनी के कर्मचारी समस्याओं के कारण काम नहीं कर पाये तो तो भारत या अन्य भौगोलिक क्षेत्रों में कार्यरत टीम यह जिम्मेदारी संभालेगी।

भाषा राजेश राजेश रमण

रमण

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments