नयी दिल्ली, 22 सितंबर (भाषा) वित्तीय-प्रौद्योगिकी कंपनी फोनपे का वित्त वर्ष 2024-25 में एकीकृत घाटा कम होकर 1,727.4 करोड़ रुपये पर आ गया जो वित्त वर्ष 2023-24 में 1,996.1 करोड़ रुपये था।
बाजार विश्लेषक फर्म टॉफ्लर से मिले आंकड़ों के मुताबिक, पिछले वित्त वर्ष में फोनपे का परिचालन राजस्व 40.5 प्रतिशत बढ़कर 7,115 करोड़ रुपये हो गया जबकि वित्त वर्ष 2023-24 में यह 5,064 करोड़ रुपये था।
इस वर्ष के अंत में अपने निर्गम के लिए मसौदा दस्तावेज दाखिल करने की योजना बना रही कंपनी ने वित्त वर्ष 2024-25 में अपने समायोजित शुद्ध लाभ में तीन गुना वृद्धि दर्ज की, जो एक साल पहले के 197 करोड़ रुपये से बढ़कर 630 करोड़ रुपये हो गया।
वॉलमार्ट समूह की इस कंपनी का 31 मार्च, 2025 को समाप्त हुए वित्त वर्ष में मुक्त नकदी प्रवाह सकारात्मक रहा और परिचालन से शुद्ध नकदी प्रवाह 1,202 करोड़ रुपये रहा।
फोनपे का कुल खर्च वित्त वर्ष 2024-25 में सालाना आधार पर 21 प्रतिशत बढ़कर 9,394 करोड़ रुपये हो गया।
भाषा राजेश राजेश प्रेम
प्रेम
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.