नयी दिल्ली, 29 अगस्त (भाषा) निजी देखभाल खंड में सक्रिय बहुराष्ट्रीय कंपनी फिलिप्स ने भारतीय बाजार में अपनी वृद्धि दर को दहाई अंक तक ले जाने के लिए स्थानीय विनिर्माण क्षमता में विस्तार किया है।
कंपनी ने हिमाचल प्रदेश के बद्दी स्थित अपने सह-विनिर्माण संयंत्र में उत्पादन बढ़ाया है। वहां पर पहले से बनाए जा रहे महिला एवं पुरुष सौंदर्य उत्पादों के अलावा अब मां और शिशु देखभाल उत्पादों का भी विनिर्माण किया जाएगा।
रॉयल फिलिप्स की कार्यकारी उपाध्यक्ष एवं मुख्य कारोबार प्रमुख (निजी देखभाल) दीप्ता खन्ना ने कहा, “निजी स्वास्थ्य कारोबार के प्रति एक बड़ी प्रतिबद्धता है। जब हम उपभोक्ताओं की महत्वाकांक्षा के बारे में सोचते हैं तो भारत हमारे लिए बेहद अहम और स्पष्ट रूप से केंद्रित बाजार है।’’
उन्होंने कहा कि अब लोग बेहतर जिंदगी चाहते हैं और वे प्रौद्योगिकी को अपनाने के लिए तैयार हैं। स्थानीय लोगों की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए फिलिप्स भारत में स्थानीय विनिर्माण को बढ़ाने में लगी हुई है।
फिलिप्स का विनिर्माण नेटवर्क भारत में कई स्थानों पर फैला हुआ है। वह आंतरिक उत्पादन के अलावा सहयोगियों के साथ मिलकर भी विनिर्माण करती है। ये संयंत्र स्थानीय और क्षेत्रीय दोनों तरह की मांग को पूरा करते हैं।
फिलिप्स के निजी स्वास्थ्य कारोबार में सौंदर्य खंड के तहत हेयर ड्रायर, हेयर स्ट्रेटनर, हेयरब्रश और बीयर्ड ट्रिमर शामिल हैं। इसके अलावा मां और बच्चे की देखभाल के उत्पाद भी शामिल हैं।
भाषा प्रेम प्रेम अजय
अजय
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.