scorecardresearch
Saturday, 15 June, 2024
होमदेशअर्थजगतहरियाणा में दवा कंपनी ने दिवाली पर कर्मचारियों को उपहार में कार दी

हरियाणा में दवा कंपनी ने दिवाली पर कर्मचारियों को उपहार में कार दी

Text Size:

चंडीगढ़, चार नवंबर (भाषा) हरियाणा के पंचकुला में एक दवा कंपनी ने दिवाली के अवसर पर अपने कर्मचारियों को 12 कारें उपहार में दी हैं।

कंपनी ने यह जानकारी देते हुए कहा कि इस दिवाली में 38 अन्य लोगों को उनकी ”कड़ी मेहनत और वफादारी” के लिए इसी तरह का पुरस्कार देने की योजना है।

मिट्स हेल्थकेयर प्राइवेट लिमिटेड ने एक बयान में कहा कि उसने अपने कर्मचारियों को दिवाली उपहार के रूप में कारें दी हैं।

कंपनी के निदेशक एम के भाटिया, जो अपने कर्मचारियों को ”सेलिब्रिटी” कहते हैं, ने बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले 12 कर्मचारियों को कारें भेंट कीं।

कंपनी निकट भविष्य में 38 और कर्मचारियों को कार देने वाली है।

भाषा पाण्डेय

पाण्डेय

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments