नयी दिल्ली, 20 मई (भाषा) फाइजर लिमिटेड का जनवरी-मार्च तिमाही में शुद्ध लाभ 85 प्रतिशत बढ़कर 330.94 करोड़ रुपये हो गया।
कंपनी का जनवरी-मार्च, 2024 में मुनाफा 178.86 करोड़ रुपये रहा था।
फाइजर लिमिटेड ने शेयर बाजार को दी सूचना में बताया कि समीक्षाधीन तिमाही में उसकी परिचालन आय बढ़कर 591.91 करोड़ रुपये हो गई जो पिछले वर्ष समान अवधि में 546.63 करोड़ रुपये थी। कुल व्यय भी सालाना आधार पर 377.9 करोड़ रुपये से बढ़कर 383.5 करोड़ रुपये हो गया।
समूचे वित्त वर्ष 2024-25 में कंपनी का शुद्ध मुनाफा 767.6 करोड़ रुपये और परिचालन आय 2,281.35 करोड़ रुपये रही।
कंपनी सूचना के अनुसार, फाइजर लिमिटेड के निदेशक मंडल ने वित्त वर्ष 2024-25 के लिए 10 रुपये के प्रत्येक शेयर पर कुल 165 रुपये का लाभांश देने की सिफारिश की है। इसमें 35 रुपये प्रति शेयर का अंतिम लाभांश, भारत में कंपनी के 75 साल पूरे होने के मद्देनजर 100 रुपये प्रति शेयर का विशेष लाभांश और लीजहोल्ड भूमि एवं भवन के ‘असाइनमेंट’ के हस्तांतरण पर लाभ के मद्देनजर 30 रुपये प्रति शेयर का विशेष लाभांश शामिल है।
भाषा निहारिका अजय
अजय
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.