नयी दिल्ली, 29 अगस्त (भाषा) पावर फाइनेंस कॉरपोरेशन और जापान बैंक फॉर इंटरनेशनल कोऑपरेशन (जेबीआईसी) ने भारत में स्वच्छ ऊर्जा परियोजनाओं के वित्तपोषण के लिए 60 अरब जापानी येन (करीब 3,500 करोड़ रुपये) के ऋण समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं।
पीएफसी ने शुक्रवार को बयान में कहा कि यह समझौता न केवल भारत और जापान के बीच आर्थिक संबंधों को मजबूत करेगा, बल्कि सतत विकास को आगे बढ़ाने में भी एक महत्वपूर्ण कदम होगा।
जेबीआईसी की आर्थिक वृद्धि एवं पर्यावरण संरक्षण (हरित) पहल के लिए वैश्विक कार्रवाई के अंतर्गत वित्तपोषण, सुमितोमो मित्सुई बैंकिंग कॉर्पोरेशन और अन्य जापानी बैंकों के सह-वित्तपोषण के माध्यम से समर्थित है।
ऋण समझौते पर शुक्रवार को तोक्यो में पीएफसी की चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक परमिंदर चोपड़ा और जेबीआईसी के गवर्नर नोबुमित्सु हयाशी ने हस्ताक्षर किए।
इसके अलावा, एसएमबीसी के भारत प्रभाग के प्रमुख एवं प्रबंध कार्यकारी निदेशक राजीव कन्नन की उपस्थिति में सुमितोमो मित्सुई बैंकिंग कॉर्पोरेशन के साथ एक अतिरिक्त समझौता भी किया गया।
कंपनी ने कहा कि ऋण का एक हिस्सा मुख्य रूप से असम में असम बायो एथनॉल प्राइवेट लिमिटेड के अग्रणी द्वितीय पीढ़ी के जैव-एथनॉल और रसायन संयंत्र की स्थापना में सहायता करेगा।
पावर फाइनेंस कॉर्पोरेशन लिमिटेड (पीएफसी) परिसंपत्ति आकार (एकीकृत) के आधार पर भारत की सबसे बड़ी सार्वजनिक क्षेत्र की गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनी (एनबीएफसी) है।
भाषा निहारिका
निहारिका
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.