नयी दिल्ली, 18 नवंबर (भाषा) सरकार ने सार्वजनिक उद्यम चयन बोर्ड (पीईएसबी) की प्रमुख के रूप में मल्लिका श्रीनिवासन का कार्यकाल एक साल के लिए बढ़ा दिया है। एक आधिकारिक आदेश में यह जानकारी दी गई।
इस तरह श्रीनिवासन 65 साल की आयु पूरी करने के बाद भी पद पर बनी रहेंगी। इससे पहले सरकार ने निजी क्षेत्र के विशेषज्ञ को 65 वर्ष की आयु सीमा के आगे नौकरी जारी रखने की अपवाद स्वरूप अनुमति दी थी।
ट्रैक्टर एंड फार्म इक्विपमेंट (टैफे) लिमिटेड की चेयरपर्सन और प्रबंध निदेशक श्रीनिवासन को पीईएसबी चेयरपर्सन के रूप में अप्रैल, 2021 में आठ अप्रैल, 2024 तक तीन साल के कार्यकाल के लिए नियुक्त किया गया था।
इस साल मार्च में उनका कार्यकाल बढ़ाकर 18 नवंबर तक कर दिया गया था। इस दिन ही उनकी आयु 65 वर्ष पूरी हुई। आमतौर पर चेयरपर्सन और सदस्यों का कार्यकाल तीन वर्ष या 65 वर्ष की आयु तक होता है।
कार्मिक और प्रशिक्षण विभाग ने शनिवार को एक आदेश जारी कर उनके कार्यकाल को एक वर्ष के लिए बढ़ा दिया।
आदेश के मुताबिक, ‘‘मंत्रिमंडल की नियुक्ति समिति ने मौजूदा प्रावधानों को स्थगित रखते हुए 19 नवंबर, 2024 से 18 नवंबर, 2025 तक या अगले आदेश तक पीईएसबी चेयरपर्सन के रूप में सुश्री मल्लिका श्रीनिवासन के कार्यकाल को 65 वर्ष की आयु से परे एक वर्ष की अवधि के लिए बढ़ाने को मंजूरी दे दी है।’’
पीईएसबी की प्रमुख के रूप में श्रीनिवासन की नियुक्ति पहली बार निजी क्षेत्र से हुई थी। पीईएसबी केंद्रीय सार्वजनिक क्षेत्र के उद्यमों (सीपीएसई) के चेयरपर्सन सहित निदेशक मंडल का चयन करने के लिए जिम्मेदार है।
भाषा पाण्डेय अजय
अजय
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.