scorecardresearch
रविवार, 18 मई, 2025
होमदेशअर्थजगतपेप्सिको मथुरा संयंत्र के विस्तार के लिए 186 करोड़ रुपये निवेश करेगी

पेप्सिको मथुरा संयंत्र के विस्तार के लिए 186 करोड़ रुपये निवेश करेगी

Text Size:

नयी दिल्ली, तीन जून (भाषा) खाद्य एवं पेय पदार्थ बनाने वाली कंपनी पेप्सिको इंडिया ‘डोरिटोस’ ब्रांड के तहत नाचो चिप्स ब्रांड के उत्पादन के लिए मथुरा खाद्य संयंत्र का विस्तार करेगी। इसके लिए कंपनी अतिरिक्त 186 करोड़ रुपये का निवेश करेगी।

इसी के साथ पेप्सिको के सबसे बड़े नये उत्पादन संयंत्र में कुल निवेश बढ़कर 1,022 करोड़ रुपये हो जाएगा। इसी संयंत्र में ‘लेज’ चिप्स का भी उत्पादन किया जाता है।

कंपनी ने शुक्रवार को एक बयान में कहा, ‘‘अपनी विस्तार योजना के तहत कंपनी एक संयंत्र में नई विनिर्माण लाइन स्थापित करके अत्याधुनिक खाद्य संयंत्र की क्षमता में वृद्धि करेगी। इसमें नाचो चिप्स ब्रांड डोरिटोस का उत्पादन भी किया जाएगा।’’

पेप्सिको इंडिया के अध्यक्ष अहमद अल शेख ने कहा कि उत्तर प्रदेश में प्रगतिशील परिवेश और औद्योगिक वातारवरण ने कंपनी के लिए कुछ शानदार अवसर पैदा किए हैं।

कंपनी के इस संयंत्र को उत्तर प्रदेश में मथुरा के कोसी कलां में सितंबर 2021 में चालू किया गया था। कंपनी ने इस संयंत्र में अपने चिप्स ब्रांड ‘लेज’ के लिए सालाना लगभग 1.5 लाख टन आलू खरीदने की योजना है।

भाषा जतिन रमण

रमण

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments