scorecardresearch
Tuesday, 29 July, 2025
होमदेशअर्थजगतभारतीय मूल के लोग अमेरिकी उपभोक्ताओं के दिल-दिमाग को जीत सकते हैं: आनंद महिंद्रा

भारतीय मूल के लोग अमेरिकी उपभोक्ताओं के दिल-दिमाग को जीत सकते हैं: आनंद महिंद्रा

Text Size:

नयी दिल्ली, 29 जुलाई (भाषा) महिंद्रा समूह के चेयरमैन आनंद महिंद्रा ने मंगलवार को कहा कि भारतीय-अमेरिकी नेतृत्व न केवल तकनीक में आगे है, बल्कि अमेरिकी उपभोक्ताओं के दिलोदिमाग को भी जीत सकता है।

उन्होंने अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए कहा कि अमेरिकी कंपनी प्रॉक्टर एंड गैंबल (पीएंडजी) के अगले मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) के रूप में भारत में जन्मे शैलेश जेजुरिकर की नियुक्ति इस बात को एक बार फिर साबित करती है।

शैलेश जेजुरिकर की प्रस्तावित पदोन्नति की खबर पर प्रतिक्रिया देते हुए, महिंद्रा ने ‘एक्स’ पर पोस्ट किया कि इस खबर का महिंद्रा समूह के लिए एक विशेष अर्थ है, क्योंकि ‘‘शैलेश हमारे अपने राजेश जेजुरिकर, कार्यकारी निदेशक और सीईओ (ऑटो और कृषि क्षेत्र) एमएंडएम लिमिटेड के छोटे भाई हैं।’’

उन्होंने कहा, ‘‘प्रॉक्टर एंड गैंबल को ब्रांड बनाने में महारत हासिल है, जिसने पीढ़ियों से उपभोक्ता व्यवहार को परिभाषित किया है। शैलेश जेजुरिकर की सीईओ के रूप में नियुक्ति एक बार फिर साबित करती है कि भारतीय-अमेरिकी नेतृत्व न केवल तकनीक में आगे हैं, बल्कि अमेरिकी उपभोक्ताओं के दिल-दिमाग को भी जीत सकते हैं।”

राजेश जेजुरिकर के साथ शैलेश के संबंधों पर प्रकाश डालते हुए महिंद्रा ने लिखा, ‘‘हमारा ‘विस्तारित परिवार’ हमारा गौरव है!… बधाई हो शैलेश… आगे बढ़ते रहो! अमेरिकी एफएमसीजी कंपनी प्रॉक्टर एंड गैंबल ने भारत में जन्मे शैलेश जेजुरिकर को अपना अगला सीईओ नियुक्त किया है। वह एक जनवरी, 2026 से उपभोक्ता वस्तुओं की इस बहुराष्ट्रीय कंपनी का नेतृत्व करेंगे।”

पीएंडजी ने एक बयान में कहा कि 1989 में कंपनी में सहायक ब्रांड प्रबंधक के रूप में शामिल हुए 58 वर्षीय शैलेश जेजुरिकर, शीर्ष नेतृत्व परिवर्तन के तहत जॉन मोलर की जगह लेंगे।

वह पिछले छह वर्षों से पीएंडजी के मुख्य परिचालन अधिकारी के रूप में काम कर रहे हैं।

भाषा पाण्डेय अजय

अजय

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments