scorecardresearch
Sunday, 27 July, 2025
होमदेशअर्थजगतमूंगफली में गिरावट, त्योहारी मांग से बढ़ने से अन्य तेल-तिलहन कीमतों में सुधार

मूंगफली में गिरावट, त्योहारी मांग से बढ़ने से अन्य तेल-तिलहन कीमतों में सुधार

Text Size:

नयी दिल्ली, 24 जुलाई (भाषा) त्योहारी मांग बढ़ने के बीच घरेलू तेल-तिलहन बाजार में बृहस्पतिवार को मूंगफली तेल-तिलहन को छोड़कर अन्य सभी तेल-तिलहनों के दाम मजबूत बंद हुए।

दोपहर 3.30 बजे मलेशिया और शिकॉगो एक्सचेंज में मजबूती थी।

बाजार सूत्रों ने कहा कि कमजोर हाजिर दाम और मूंगफली की गरमी की फसल के नमीयुक्त होने की वजह से देश के किसान इसे कम कीमत पर बेच रहे हैं जिससे मूंगफली तेल-तिलहन में गिरावट आई। मूंगफली का थोक दाम जमीन पर लोट रहा है पर खुदरा बाजार में दाम ऊंचे बने हुए हैं।

इसके अलावा त्योहारों की मांग बढ़ने से सरसों एवं सोयाबीन तेल-तिलहन, कच्चा पामतेल (सीपीओ) एवं पामोलीन तथा बिनौला जैसे बाकी सभी तेल-तिलहनों के दाम मजबूती के साथ बंद हुए।

बाजार सूत्रों ने कहा कि कच्ची घानी की बड़ी मिलों की त्योहारी मांग बढ़ने और उनके द्वारा सरसों के दाम बढ़ाने से सरसों तेल-तिलहन के दाम मजबूत बंद हुए।

उन्होंने कहा कि सभी खाद्य तेलों में सस्ता होने के कारण सोयाबीन तेल की मांग है जिसके कारण सोयाबीन तेल-तिलहन के दाम भी मजबूत बंद हुए। हालांकि, न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) से इसका हाजिर दाम अब भी 12-13 प्रतिशत नीचे ही बना हुआ है।

सूत्रों ने कहा कि नमकीन निर्माता कंपनियों की छिटपुट मांग निकलने से बिनौला तेल में भी सुधार आया। लेकिन मिलावटी खल की बिक्री कपास के साथ-साथ बिनौला तेल उत्पादन को भी प्रभावित कर रही है। देश में कुछ जगहों पर पुलिस द्वारा बिनौला के मिलावटी खल पकड़े जाने की खबर है। लेकिन इसके खिलाफ व्यापक कार्रवाई किये जाने की आवश्यकता है। बिनौले की पेराई में 68 प्रतिशत खल निकलता है और मिलावटी बिनौला खल का दाम सस्ता होने के कारण किसानों के अपेक्षाकृत महंगे बिनौला खल बाजार में नहीं खपते। इस कारण किसान कपास का उत्पादन भी बढ़ाने से कतराते हैं।

मलेशिया एक्सचेंज के मजबूत होने तथा त्योहारों की मांग बढ़ने से पाम-पामोलीन तेल के दाम भी सुधार दर्शाते बंद हुए।

तेल-तिलहनों के भाव इस प्रकार रहे:

सरसों तिलहन – 7,425-7,475 रुपये प्रति क्विंटल।

मूंगफली – 5,800-6,175 रुपये प्रति क्विंटल।

मूंगफली तेल मिल डिलिवरी (गुजरात) – 13,850 रुपये प्रति क्विंटल।

मूंगफली रिफाइंड तेल – 2,260-2,560 रुपये प्रति टिन।

सरसों तेल दादरी- 16,450 रुपये प्रति क्विंटल।

सरसों पक्की घानी- 2,700-2,800 रुपये प्रति टिन।

सरसों कच्ची घानी- 2,700-2,835 रुपये प्रति टिन।

सोयाबीन तेल मिल डिलिवरी दिल्ली- 13,200 रुपये प्रति क्विंटल।

सोयाबीन मिल डिलिवरी इंदौर- 12,800 रुपये प्रति क्विंटल।

सोयाबीन तेल डीगम, कांडला- 10,150 रुपये प्रति क्विंटल।

सीपीओ एक्स-कांडला- 11,170 रुपये प्रति क्विंटल।

बिनौला मिल डिलिवरी (हरियाणा)- 13,250 रुपये प्रति क्विंटल।

पामोलिन आरबीडी, दिल्ली- 12,950 रुपये प्रति क्विंटल।

पामोलिन एक्स- कांडला- 11,850 रुपये (बिना जीएसटी के) प्रति क्विंटल।

सोयाबीन दाना – 4,550-4,600 रुपये प्रति क्विंटल।

सोयाबीन लूज- 4,250-4,350 रुपये प्रति क्विंटल।

भाषा राजेश राजेश अजय

अजय

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments