scorecardresearch
Wednesday, 2 October, 2024
होमदेशअर्थजगतरियल्टी क्षेत्र में पीई निवेश 2021-22 में 32 प्रतिशत घटकर 4.3 अरब डॉलर पर

रियल्टी क्षेत्र में पीई निवेश 2021-22 में 32 प्रतिशत घटकर 4.3 अरब डॉलर पर

Text Size:

नयी दिल्ली, 13 अप्रैल (भाषा) कोविड-19 महामारी के कारण पिछले वित्त वर्ष में रियल एस्टेट क्षेत्र में निजी इक्विटी (पीई) निवेश 32 प्रतिशत की गिरावट के साथ 4.3 अरब डॉलर रह गया। संपत्ति सलाहकार कंपनी एनारॉक ने यह जानकारी दी।

वित्त वर्ष 2020-21 में रियल एस्टेट क्षेत्र में पीई निवेश 6.3 अरब डॉलर रहा था।

एनारॉक कैपिटल की ‘फ्लक्स’ रिपोर्ट के वित्त वर्ष 2021-22 के अंत के संस्करण के मुताबिक, रियल एस्टेट क्षेत्र में पीई प्रवाह 2019-20 में 5.1 अरब डॉलर, 2018-19 में 5.6 अरब डॉलर और 2017-18 में 5.4 अरब डॉलर था।

रिपोर्ट में कहा गया है कि कोविड-19 की दूसरी लहर के कारण देश के कई हिस्सों में लॉकडाउन लगाना पड़ा, जिसके कारण रियल एस्टेट क्षेत्र में पीई निवेश में गिरावट आई। रिपोर्ट में उम्मीद जताई गई कि व्यापक टीकाकरण और बाजार की धारणा बेहतर होने के साथ क्षेत्र में पीई निवेश में भी सुधार आएगा।

एनारॉक कैपिटल के प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) शोभित अग्रवाल ने कहा, ‘‘भारतीय रियल एस्टेट क्षेत्र में कुल पीई निवेश में करीब 80 फीसदी हिस्सेदारी इक्विटी की है।’’

उन्होंने कहा कि बीते वित्त वर्ष में सर्वाधिक 38 फीसदी निवेश वाणिज्यिक रियल एस्टेट में आया, इसके बाद 22 प्रतिशत औद्योगिक और लॉजिस्टिक्स क्षेत्र में और 14 फीसदी आवास क्षेत्र में आया।

पिछले वित्त वर्ष में घरेलू कोषों का निवेश भी बढ़कर 60 करोड़ डॉलर हो गया जो 2020-21 में 29 करोड़ डॉलर था।

भाषा मानसी अजय

अजय

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments