नयी दिल्ली, एक अगस्त (भाषा) पीसी ज्वैलर लिमिटेड का एकीकृत शुद्ध लाभ जून 2025 को समाप्त तिमाही में चार प्रतिशत बढ़कर 161.93 करोड़ रुपये रहा।
एक साल पहले इसी अवधि में कंपनी को 156.06 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा हुआ था।
कंपनी ने शुक्रवार को शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि वित्त वर्ष 2025-26 की अप्रैल-जून तिमाही के दौरान कुल आय बढ़कर 807.88 करोड़ रुपये हो गई, जो पिछले वर्ष की इसी अवधि में 439.78 करोड़ रुपये थी।
पिछले महीने, कंपनी के निदेशक मंडल ने इस वित्त वर्ष के अंत तक कर्ज मुक्त होने की अपनी योजना के तहत, अपने ऋण का पूर्व भुगतान करने के लिए प्रवर्तकों और कैपिटल वेंचर्स प्राइवेट लिमिटेड से 500 करोड़ रुपये की इक्विटी जुटाने की योजना को मंजूरी दी थी।
दिल्ली स्थित पीसी ज्वैलर के कुल 52 शोरूम हैं, जिनमें से 49 कंपनी के स्वामित्व वाले हैं।
भाषा राजेश राजेश रमण
रमण
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.