नयी दिल्ली, तीन अगस्त (भाषा) पीसी ज्वैलर लिमिटेड का शुद्ध कर्ज पिछले चार महीनों में 19 प्रतिशत या 335 करोड़ रुपये घटकर 1,445 करोड़ रुपये रह गया है।
पीसी ज्वैलर के प्रबंध निदेशक बलराम गर्ग ने बताया कि बिक्री बढ़ने से कर्ज कम करने में मदद मिली और चालू वित्त वर्ष के अंत तक कंपनी कर्ज मुक्त हो जाएगी।
दिल्ली स्थित पीसी ज्वैलर के देश के प्रमुख शहरों में 52 शोरूम हैं, जिनमें से 49 कंपनी के स्वामित्व वाले हैं।
गर्ग ने पीटीआई-भाषा को बताया, ”हमने चालू वित्त वर्ष में अप्रैल-जुलाई के दौरान 335 करोड़ रुपये के बैंक ऋण चुकाए हैं।”
वित्त वर्ष 2025-26 की शुरुआत में 1,780 करोड़ रुपये का शुद्ध कर्ज था, जो जुलाई के अंत तक घटकर 1445 करोड़ रुपये रह गया।
पीसी ज्वैलर आंतरिक स्रोतों और प्रवर्तकों तथा निवेशकों से जुटाए गए धन से अपना कर्ज कम कर रही है।
गर्ग ने कहा, ”हम चालू वित्त वर्ष के अंत तक कर्ज मुक्त हो जाएंगे।”
पीसी ज्वैलर ने अपने निवेशक प्रस्तुतिकरण में कहा कि कंपनी ने वित्तीय संस्थानों के साथ हुए समझौते के अनुसार 2024-25 में बैंकों के साथ अपने बकाया ऋण को पहले ही 50 प्रतिशत से अधिक कम कर दिया है।
भाषा पाण्डेय
पाण्डेय
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.