scorecardresearch
Thursday, 31 July, 2025
होमदेशअर्थजगतपतंजलि फूड्स ने अरुणाचल प्रदेश में पाम ऑयल मिल की आधारशिला रखी

पतंजलि फूड्स ने अरुणाचल प्रदेश में पाम ऑयल मिल की आधारशिला रखी

Text Size:

नयी दिल्ली, 31 अगस्त (भाषा) पतंजलि फूड्स लिमिटेड (पूर्व में रुचि सोया इंडस्ट्रीज) ने बुधवार को कहा कि उसने अरुणाचल प्रदेश में ऑयल पॉम मिल स्थापित करने के लिए मिल की आधारशिला रखी है और वह पूर्वोत्तर राज्यों के 3.2 लाख हेक्टेयर रकबे में इसकी खेती करेगी।

कंपनी ने अपनी निवेश योजनाओं का ब्योरा नहीं दिया।

मिल की आधारशिला अरुणाचल प्रदेश के कृषि मंत्री तागे तकी ने रखी है। नियामकीय सूचना के अनुसार, यह मिल अरुणाचल प्रदेश के पूर्वी सियांग जिले, निग्लोक के औद्योगिक विकास केन्द्र में स्थित है।

पतंजलि फूड्स ने अरुणाचल प्रदेश के नौ जिलों में 38,000 हेक्टेयर भूमि पर पाम ऑयल बागान लगाने की योजना बनाई है। यह पहले ही पासीघाट और होलांगी में दो नर्सरी स्थापित कर चुका है और खेरम, एफटीसी और दीपा में लोअर सियांग जिले में तीन और नर्सरी स्थापित करने की प्रक्रिया में है।

कंपनी ने कहा, ‘‘यह राज्य की अर्थव्यवस्था को गति देगा और स्थानीय किसानों की आय में वृद्धि के साथ-साथ जबर्दस्त रोजगार सृजन करेगा।’’

पतंजलि फूड्स ने कहा कि उसकी भारत में पांच लाख हेक्टेयर में पामतेल के बागानों की बड़े पैमाने पर खेती करने की योजना है, जिसमें से 3.2 लाख हेक्टेयर क्षेत्र पूर्वोत्तर क्षेत्र में होगा।

पतंजलि के नॉर्थ-ईस्ट ऑयल पॉम कार्यक्रम से अगले 30 वर्षों में राज्य की अर्थव्यवस्था को अत्यधिक लाभ होगा।

भाषा राजेश राजेश अजय

अजय

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments