नयी दिल्ली, 21 मार्च (भाषा) फरवरी माह में करीब 76.96 लाख यात्रियों ने घरेलू उड़ानों से हवाई सफर किया जो जनवरी की तुलना में करीब 20 प्रतिशत अधिक है।
नागर विमानन महानिदेशालय (डीजीसीए) ने सोमवार को जारी अपने बयान में कहा कि फरवरी, 2022 में घरेलू हवाई यात्रियों की संख्या में यह वृद्धि विमानन परिदृश्य में सुधार का संकेत है। इसके पहले जनवरी में कोविड-19 महामारी की तीसरी लहर की वजह से घरेलू यात्रियों की संख्या 43 प्रतिशत की गिरावट के साथ 64.08 लाख पर आ गई थी।
डीजीसीए ने कहा कि दिसंबर, 2021 में घरेलू हवाई यात्रियों की संख्या 1.12 करोड़ रही थी।
महानिदेशालय के मुताबिक, फरवरी में सभी एयरलाइंस की सीटें भरने की दर जनवरी की तुलना में बढ़ गई। स्पाइसजेट, इंडिगो, विस्तार, गो फर्स्ट, एयर इंडिया और एयरएशिया इंडिया की सीटों की बुकिंग दर क्रमश: 89.1 प्रतिशत, 85.2 प्रतिशत, 87.1 प्रतिशत, 87 प्रतिशत, 84.1 प्रतिशत और 83.2 प्रतिशत रही।
इसके पहले जनवरी, 2022 में इन एयरलाइंस की सीटों की बुकिंग क्रमश: 73.4 प्रतिशत, 66.6 प्रतिशत, 61.6 प्रतिशत, 66.7 प्रतिशत, 60.6 प्रतिशत और 60.5 प्रतिशत रही थी।
पिछले दो साल में विमानन क्षेत्र को कोविड-19 महामारी की वजह से लगी यात्रा पाबंदियों की मार झेलनी पड़ी है।
डीजीसीए के मुताबिक, फरवरी में देश की सबसे बड़ी एयरलाइन इंडिगो ने अकेले 39.51 लाख यात्रियों को यात्रा कराई। यह इस महीने में कुल घरेलू हवाई परिवहन का 51.3 प्रतिशत है।
इसके अलावा देश के चार प्रमुख शहरों के हवाईअड्डों पर समय पर उड़ानों के संचालन में 95.4 प्रतिशत के साथ इंडिगो सबसे आगे रही।
भाषा
प्रेम अजय
अजय
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.