scorecardresearch
Sunday, 26 October, 2025
होमदेशअर्थजगतचालू वित्त वर्ष की पहली छमाही में यात्री वाहनों का निर्यात 18 प्रतिशत बढ़ा, मारुति रही सबसे आगे

चालू वित्त वर्ष की पहली छमाही में यात्री वाहनों का निर्यात 18 प्रतिशत बढ़ा, मारुति रही सबसे आगे

Text Size:

नयी दिल्ली, 26 अक्टूबर (भाषा) चालू वित्त वर्ष की पहली छमाही (अप्रैल-सितंबर) में भारत से यात्री वाहनों का निर्यात सालाना आधार पर 18 प्रतिशत बढ़ा है। इसमें मारुति सुजुकी इंडिया दो लाख से अधिक इकाइयों के निर्यात के साथ सबसे आगे रही है। वाहन विनिर्माताओं के निकाय सियाम ने यह जानकारी दी है।

चालू वित्त वर्ष की पहली छमाही में कुल यात्री वाहनों का निर्यात बढ़कर 4,45,884 इकाई हो गया, जबकि एक साल पहले इसी अवधि में यह 3,76,679 इकाई रहा था, जो 18.4 प्रतिशत की वृद्धि है।

समीक्षाधीन अवधि में यात्री कारों का निर्यात बढ़कर 2,29,281 इकाई हो गया, जो 2024-25 की अप्रैल-सितंबर अवधि में 2,05,091 इकाई की तुलना में 12 प्रतिशत अधिक है।

इसी प्रकार, अप्रैल-सितंबर अवधि में विदेशी बाजारों में उपयोगिता (यूटिलिटी) वाहनों का निर्यात 26 प्रतिशत बढ़कर 2,11,373 इकाई हो गया।

चालू वित्त वर्ष की पहली छमाही में वैन का निर्यात 36.5 प्रतिशत बढ़कर 5,230 इकाई हो गया।

समीक्षाधीन अवधि में मारुति सुजुकी का निर्यात बढ़कर 2,05,763 इकाई हो गया, जो एक साल पहले इसी अवधि में 1,47,063 इकाई की तुलना में 40 प्रतिशत अधिक है।

हुंदै मोटर इंडिया ने अप्रैल-सितंबर की अवधि में 99,540 इकाइयों का निर्यात किया, जो एक साल पहले की समान अवधि के 84,900 इकाइयों से 17 प्रतिशत अधिक है।

निसान मोटर इंडिया ने समीक्षाधीन अवधि में 37,605 इकाइयों का निर्यात किया, जबकि एक साल पहले इसी अवधि में 33,059 इकाइयों का निर्यात किया था।

इसके बाद फॉक्सवैगन इंडिया ने 28,011 इकाइयों का निर्यात किया। टोयोटा किर्लोस्कर मोटर ने 18,880 इकाइयों, किआ इंडिया ने 13,666 इकाइयों और होंडा कार्स इंडिया ने 13,243 इकाइयों का निर्यात किया।

सोसायटी ऑफ इंडियन ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चरर्स (सियाम) ने यात्री वाहनों के निर्यात में वृद्धि का श्रेय वैश्विक बाजारों में स्थिर मांग, विशेष रूप से पश्चिम एशिया और लातिनी अमेरिका में मजबूत प्रदर्शन को दिया है।

बाजार विविधीकरण के स्पष्ट रुझान को दर्शाते हुए, भारतीय निर्यातकों ने चालू वित्त वर्ष की पहली छमाही के दौरान 24 देशों में सकारात्मक वृद्धि दर्ज की है, जबकि सितंबर में ऊंचे शुल्कों के कारण अमेरिका को निर्यात में गिरावट आई है।

इन 24 देशों में दक्षिण कोरिया, संयुक्त अरब अमीरात, जर्मनी, टोगो, मिस्र, वियतनाम, इराक, मेक्सिको, रूस, केन्या, नाइजीरिया, कनाडा, पोलैंड, श्रीलंका, ओमान, थाइलैंड, बांग्लादेश, ब्राजील, बेल्जियम, इटली और तंजानिया शामिल हैं।

भाषा अजय अजय

अजय

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments