नयी दिल्ली, एक अगस्त (भाषा) वोडाफोन आइडिया (वीआईएल) ने सोमवार को कहा कि वह भविष्य के लिए तैयार नेटवर्क में निवेश करना जारी रखेगी ताकि इसे 5जी सेवा शुरू करने के लिए उन्नत किया जा सके।
वीआईएल की तरफ से यह बयान दरअसल 5जी की नीलामी में उसके द्वारा 18,799 रुपये के स्पेक्ट्रम को खरीदने के बाद आया है।
वीआईएल ने बयान में कहा, ‘‘अपने अखिल भारतीय 4जी नेटवर्क को मजबूत करने और दीर्घकालिक दृष्टिकोण के अनुरूप देश में अपनी 5जी की यात्रा शुरू करने के लिए उसने स्पेक्ट्रम नीलामी में भाग लिया।’’
रिलायंस जियो और भारती एयरटेल के बाद तीसरी सबसे बड़ी दूरसंचार कंपनी ने कहा कि हमने अपने 17 प्राथमिकता वाले सर्किल में ‘मिड बैंड’ 5जी स्पेक्ट्रम (3300 मेगाहर्ट्ज बैंड) और 16 सर्किल में एमएमवेव 5जी स्पेक्ट्रम (26 गीगाहर्ट्ज बैंड) का अधिग्रहण किया है।
भाषा जतिन अजय
अजय
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.