नयी दिल्ली, चार मई (भाषा) संसद की एक समिति ने डिजिटल प्रतिस्पर्धा विधेयक से जुड़े डिजिटल बाजारों से संबंधित प्रतिस्पर्धा के विभिन्न पहलुओं पर नियामक भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग (सीसीआई) और कॉरपोरेट मामलों के मंत्रालय से विस्तृत जानकारी मांगी है। सूत्रों ने यह जानकारी दी।
वित्त पर संसद की स्थायी समिति ने 28 अप्रैल को एक बैठक की। यह समिति ‘अर्थव्यवस्था, विशेष रूप से डिजिटल परिदृश्य में भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग की उभरती भूमिका’ पर विचार कर रही है।
बैठक के बाद, भाजपा नेता भर्तृहरि महताब की अध्यक्षता वाली समिति ने डिजिटल बाजारों में प्रतिस्पर्धा के विभिन्न पहलुओं, सीसीआई और नियामक द्वारा की गई कार्रवाई के बारे में अधिक जानकारी मांगी है।
सूत्रों ने कहा कि समिति ने अन्य विषयों के अलावा यह भी पूछा है कि क्या भारत-अमेरिका के बीच चल रही द्विपक्षीय व्यापार वार्ता का डिजिटल प्रतिस्पर्धा विधेयक की प्रगति पर कोई असर पड़ेगा।
डिजिटल प्रतिस्पर्धा विधेयक, 2024 का मसौदा समाचार एग्रीगेटर सहित बड़े डिजिटल उद्यमों के लिए कई दायित्व लागू करने का प्रयास करता है, ताकि डिजिटल क्षेत्र में समान अवसर और निष्पक्ष प्रतिस्पर्धा सुनिश्चित की जा सके।
हालांकि, इंटरनेट और मोबाइल एसोसिएशन ऑफ इंडिया (आईएएमएआई) सहित विभिन्न संस्थाओं ने विधेयक के कुछ प्रावधानों के बारे में चिंता जताई है।
मंत्रालय हितधारकों से प्राप्त टिप्पणियों की जांच कर रहा है।
भाषा अनुराग अजय
अजय
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.