नयी दिल्ली, 14 मार्च (भाषा) संसद की एक समिति ने सोमवार को हवाई यातायात नियंत्रकों (एटीसीओ) के पद के लिए 708 रिक्तियों पर गंभीर चिंता व्यक्त की।
परिवहन, पर्यटन और संस्कृति पर संसदीय समिति की एक रिपोर्ट में कहा गया कि एटीसीओ के 3,871 स्वीकृत पदों में 3,163 भरे गए हैं, जिसका अर्थ है कि 708 पद खाली हैं। रिपोर्ट सोमवार को राज्यसभा में पेश की गई।
रिपोर्ट में लिखा है, ‘‘समिति गंभीर चिंता जताते हुए मानती है कि एटीसीओ के पद पर 708 रिक्तियों का एक बड़ा बैकलॉग है।’’
इनमें से ज्यादातर पद 2013, 2014 और 2015 में सृजित किए गए थे।
रिपोर्ट में कहा गया, ‘‘वर्ष 2017 से एटीसीओ के लिए किसी भी स्तर पर कोई पद सृजित नहीं हुआ।’’
लोक उद्यम विभाग के पास एटीसीओ के 340 अतिरिक्त पदों के सृजन का प्रस्ताव हाल ही में आया है।
भाषा पाण्डेय अजय
अजय
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.