scorecardresearch
Friday, 21 November, 2025
होमदेशअर्थजगतपारादीप फॉस्फेट्स का दूसरी तिमाही का मुनाफा 71 प्रतिशत घटकर 51 करोड़ रुपये रह गया

पारादीप फॉस्फेट्स का दूसरी तिमाही का मुनाफा 71 प्रतिशत घटकर 51 करोड़ रुपये रह गया

Text Size:

नयी दिल्ली, पांच नवंबर (भाषा) पारादीप फॉस्फेट्स लिमिटेड का एकीकृत शुद्ध मुनाफा सितंबर 2022 को समाप्त तिमाही में 71 प्रतिशत घटकर 51.10 करोड़ रुपये रह गया। गिरावट का कारण कंपनी के खर्च में हुई बढ़ोतरी है।

एक साल पहले की समान अवधि में कंपनी को 175.19 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा हुआ था।

एक नियामकीय सूचना के अनुसार, हालांकि, कंपनी की कुल आय पिछले वर्ष की इसी अवधि के 1,937.61 करोड़ रुपये से बढ़कर इस बार 2,869.81 करोड़ रुपये हो गई।

पारादीप फॉस्फेट डीएपी, एन -10, एन -12, एन -14, एन -19, एन -20 और एन -28 सहित फॉस्फेटिक ग्रेड की एक विस्तृत श्रृंखला का उत्पादन करता है। कंपनी का यह गोवा संयंत्र यूरिया का भी उत्पादन करता है।

यह फॉस्फो जिप्सम, जिपमाइट, हाइड्रोफ्लोरोसिलिक एसिड (एचएफएसए) और सल्फ्यूरिक एसिड जैसे विभिन्न औद्योगिक उत्पादों का एक प्रमुख आपूर्तिकर्ता भी है।

मई 2022 में, कंपनी ने सफलतापूर्वक 1,500 करोड़ रुपये की आरंभिक सार्वजनिक पेशकश (आईपीओ) को पूरा किया और इस आय का एक हिस्सा गोवा में 12 लाख टन क्षमता वाले उर्वरक संयंत्र के अधिग्रहण को पूरा करने के लिए इस्तेमाल किया।

भाषा राजेश राजेश मानसी

मानसी

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments