scorecardresearch
Saturday, 21 September, 2024
होमदेशअर्थजगतपाकिस्तान ने आईएमएफ कार्यक्रम फिर शुरू करने के लिए अमेरिका से समर्थन मांगा

पाकिस्तान ने आईएमएफ कार्यक्रम फिर शुरू करने के लिए अमेरिका से समर्थन मांगा

Text Size:

इस्लामाबाद, 17 जून (भाषा) पाकिस्तान ने अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) वित्त कार्यक्रम को फिर से शुरू करने के लिए अमेरिका से समर्थन मांगा है।

पाकिस्तान सरकार के अर्थव्यवस्था को मजबूत बनाने के कड़े कदम उठाने के दावों के बावजूद आईएमएफ ने समझौता करने के लिए अबतक सहमति नहीं जताई है।

अखबार द एक्सप्रेस ट्रिब्यून ने इस मामले की जानकारी रखने वाले दो सूत्रों के हवाले से कहा, पाकिस्तान सरकार की आर्थिक टीम ने यहां अमेरिकी राजदूत डोनाल्ड ब्लोम से मुलाकात की। टीम ने इस दौरान सरकार की तरफ से उठाये गए कदमों के आधार पर अमेरिका से समर्थन मांगा।

रिपोर्ट में कहा गया कि वित्त मंत्री मिफ्ता इस्माइल और वित्त राज्य मंत्री डॉ आयशा पाशा ने अमेरिका का समर्थन प्राप्त करने के लिए अमेरिकी दूत से मुलाकात की।

सूत्रों ने बताया कि मुलाकात के दौरान ब्लोम से आईएमएफ कार्यक्रम फिर से शुरू करने में समर्थन मांगा गया। साथ ही अर्थव्यवस्था में स्थिरता के लिए उठाये गए कदमों के बारे में अवगत कराया गया।

पाकिस्तान के वित्त मंत्रालय ने इस बारे में फिलहाल कोई आधिकारिक टिप्पणी नहीं की है।

पूर्व सरकार के प्रतिबद्धताओं को पूरा नहीं कर पाने से पाकिस्तान-आईएमएफ कार्यक्रम इस साल मार्च से अटक गया है।

भाषा जतिन रमण

रमण

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments