नयी दिल्ली, छह जनवरी (भाषा) जॉकी और स्पीडो की लाइसेंसधारी पेज इंडस्ट्रीज लिमिटेड ने कार्तिक यतींद्र को अपना मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) नियुक्त करने की सोमवार को घोषणा की। यह नियुक्ति एक अप्रैल, 2025 से प्रभावी होगी।
यतीन्द्र नौ साल से पेज में कार्यरत हैं। वह कंपनी में बिक्री, खुदरा, उत्पाद, विपणन और आपूर्ति श्रृंखला के क्षेत्रों में कई नेतृत्व वाले पदों पर सेवाएं दे चुके हैं।
पेज इंडस्ट्रीज के प्रबंध निदेशक गणेश वी. एस. ने कहा, ‘‘ कई वर्षों तक उनके साथ काम करने के बाद मुझे विश्वास है कि उनके नेतृत्व से उद्योग में हमारी स्थिति और मजबूत होगी। साथ ही हमें अपने रणनीतिक लक्ष्यों को प्राप्त करने में मदद मिलेगी।’’
पेज इंडस्ट्रीज के पास भारत, श्रीलंका, बांग्लादेश, नेपाल, ओमान, कतर, मालदीव, भूटान और संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में विनिर्माण, वितरण और विपणन के लिए अंतर्वस्त्र बनाने वाली जॉकी इंटरनेशनल इंक (यूएसए) का ‘‘विशिष्ट लाइसेंस’ है।
इसके पास तैराकी के कपड़े (स्विमवियर) और तैराकी से संबंधित सामान बनाने वाली ऑस्ट्रेलियाई-ब्रिटिश कंपनी स्पीडो इंटरनेशनल का भी भारतीय बाजार के लिए ‘विशिष्ट लाइसेंस’ है।
भाषा निहारिका अजय
अजय
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.