scorecardresearch
Monday, 18 November, 2024
होमदेशअर्थजगतपंजाब के दो जिलों में बारिश से धान, कपास की फसल प्रभावित

पंजाब के दो जिलों में बारिश से धान, कपास की फसल प्रभावित

Text Size:

चंडीगढ़, एक अगस्त (भाषा) पंजाब के मुक्तसर और फाजिल्का जिलों में धान और कपास खेती का करीब 20,000 हेक्टेयर रकबा बारिश के कारण प्रभावित हुआ है। कृषि विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने सोमवार कों यह जानकारी दी।

पिछले कई दिन से बारिश से फसल को हुए नुकसान का आकलन करने के लिए राज्य सरकार पहले ही ‘गिरदारी’ का आदेश दे चुकी है।

अधिकारी ने कहा, ‘‘बारिश से मुक्तसर और फाजिल्का जिलों में 20,000 हेक्टेयर कपास और धान खेती का रकबा प्रभावित हुआ है।’’

अधिकारी ने कहा कि इन दो जिलों के कई इलाकों में फसल पानी में डूब गई है। अगर बारिश जारी रही तो कपास और धान की फसलों को और नुकसान हो सकता है।

अधिकारी ने कहा कि बारिश के बाद आर्द्र परिस्थितियां ‘ह्वाइट फ्लाई’ कीट के प्रजनन के लिए अनुकूल हो जाती हैं जो कपास की फसल के लिए अच्छा नहीं है।

बठिंडा, मानसा और मुक्तसर जिलों में व्हाइटफ्लाई कीट पहले ही कपास को प्रभावित कर चुकी है।

इस बीच, शिरोमणि अकाली दल के मुखिया सुखबीर सिंह बादल ने सोमवार को मुक्तसर जिले के लांबी गांव लालबाई का दौरा किया।

उन्होंने ग्रामीणों को वर्षा प्रभावित खेतों से पानी निकालने के लिए मोटर पंप और पाइप उपलब्ध कराए।

बादल ने रविवार को मुक्तसर, फाजिल्का, फिरोजपुर और मानसा जिलों में कपास और धान की फसलों को हुए नुकसान का आकलन करने के लिए तत्काल ‘गिरदारी’ करने की मांग की थी।

भाषा राजेश राजेश अजय

अजय

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments