scorecardresearch
Saturday, 16 November, 2024
होमदेशअर्थजगतओयो की यूक्रेन के शरणार्थियों को रहने की मुफ्त सुविधा की पेशकश

ओयो की यूक्रेन के शरणार्थियों को रहने की मुफ्त सुविधा की पेशकश

Text Size:

नयी दिल्ली, 22 मार्च (भाषा) होटल कमरों की ऑनलाइन बुकिंग सुविधा उपलब्ध कराने वाले मंच ओयो ने यूक्रेन के शरणार्थियों को रहने की मुफ्त सुविधा उपलब्ध कराने की घोषणा की है।

कंपनी ने इसकी शुरुआत पोलैंड से की है। कंपनी ने पोलैंड में अपने मंच पर बेलविला के 6,000 से अधिक मकान मालिकों को अपने ‘होलिडे होम’ शरणार्थियों के लिए खोलने के लिए कहा है। रहने की यह सुविधा उन शरणार्थियों के लिए मुफ्त होगी, जो इसके लिए भुगतान करने की स्थिति में नहीं हैं। उनके रहने के खर्च की लागत कंपनी और उन घर मालिकों द्वारा वहन की जाएगी, जो शरणार्थियों की मेजबानी के लिए स्वेच्छा से काम करना चाहते हैं।

ओयो ने एक बयान में कहा, ‘‘कंपनी प्रशासनिक समर्थन प्रदान करेगी और घर मालिकों को परिचालन खर्च को निकालने में मदद करेगी।’’

ओयो के संस्थापक और समूह मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) रितेश अग्रवाल ने कहा, ‘‘हम उन मकान मालिकों से प्रेरणा पा रहे हैं, जो अपने घरों और दिलों को लोगों की जरूरतों के लिए खोल रहे हैं। हम उनका समर्थन करने और इस प्रयास को हर तरह से चलाने के लिए प्रतिबद्ध हैं। हम यूरोपीय देशों में शरणार्थियों के लिए हरसंभव सहायता सुनिश्चित करने को प्रयासरत रहेंगे।’’

उन्होंने आगे कहा कि कंपनी यह सुनिश्चित करने के लिए स्थानीय स्तर पर कई संगठनों से बातचीत कर रही है कि शरणार्थियों को क्षेत्र में उपलब्ध आवास तक पहुंच उपलब्ध कराई जाए।’’

अग्रवाल ने कहा, ‘‘ओयो में हम गैर-सरकारी संगठनों के लिए धन जुटाने में मदद कर रहे हैं। संकट के समय हम आगे रहकर काम कर रहे हैं।’’

भाषा रिया अजय रिया अजय

अजय

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments