scorecardresearch
Sunday, 22 December, 2024
होमदेशअर्थजगतओयो ने प्रकाश पडारिया को मुख्य सूचना सुरक्षा अधिकारी नियुक्त किया

ओयो ने प्रकाश पडारिया को मुख्य सूचना सुरक्षा अधिकारी नियुक्त किया

Text Size:

नयी दिल्ली, तीन मार्च (भाषा) आईपीओ लाने की तैयारी में जुटी ओयो ने बृहस्पतिवार को कहा कि उसने प्रकाश पडरिया को सूचना प्रौद्योगिकी और सुरक्षा टीम के लिए मुख्य सूचना सुरक्षा अधिकारी नियुक्त किया है।

इस होटल प्रौद्योगिकी मंच ने एक बयान में कहा, ‘‘ओयो में अपनी नयी भूमिका में, प्रकाश भारत, एसईए (दक्षिणपूर्व एशिया), यूरोप, अमेरिका और ब्रिटेन जैसे क्षेत्रों सहित वैश्विक स्तर पर ओयो सिस्टम के लिए एक सुरक्षा रणनीति की अगुवाई करेंगे।’’

ओयो में, प्रकाश विशेष रूप से आईटी और साइबर सुरक्षा सेवाओं के लिए काम करने वाली टीमों के संचालन का नेतृत्व करेंगे।

भाषा राजेश राजेश रमण

रमण

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments