scorecardresearch
Friday, 27 December, 2024
होमदेशअर्थजगतजम्मू-कश्मीर में भूमि आवंटन के 4,000 से अधिक आवेदन आए

जम्मू-कश्मीर में भूमि आवंटन के 4,000 से अधिक आवेदन आए

Text Size:

जम्मू, 18 जनवरी (भाषा) जम्मू-कश्मीर के उद्योग विभाग को भूमि आवंटन के 4,000 से अधिक ऑनलाइन आवेदन मिले हैं जिनमें 44,327 करोड़ रुपये के निवेश की प्रतिबद्धताएं जताई गई हैं।

केंद्रशासित प्रदेश के आधिकारिक प्रवक्ता ने मंगलवार को बताया कि मुख्य सचिव अरुण कुमार मेहता की अध्यक्षता में हुई एक बैठक में यह जानकारी दी गई। यह बैठक उद्योग एवं वाणिज्य विभाग के कामकाज की समीक्षा के लिए आयोजित की गई थी।

प्रवक्ता के मुताबिक, नई भूमि आवंटन नीति के तहत उद्योग विभाग को अब तक 4,114 ऑनलाइन आवेदन मिले हैं। भूमि आवंटित होने पर 44,327 करोड़ रुपये के निवेश का वादा आवेदकों ने किया है। इससे 1.84 लाख रोजगार पैदा होने की संभावना है।

प्रवक्ता ने कहा कि इन सभी आवेदनों पर एकल-खिड़की व्यवस्था के तहत विचार किया जा रहा है। पूरी प्रक्रिया पारदर्शी ढंग से संचालित की जाएगी।

भाषा

अजय

अजय

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments