scorecardresearch
Monday, 26 January, 2026
होमदेशअर्थजगतओरिगो कमोडिटीज ने किसानों को कर्ज देने के लिये विवृति से हाथ मिलाया

ओरिगो कमोडिटीज ने किसानों को कर्ज देने के लिये विवृति से हाथ मिलाया

Text Size:

नयी दिल्ली, छह दिसंबर (भाषा) कृषि प्रौद्योगिकी कंपनी ओरिगो कमोडिटीज ने वित्तीय प्रौद्योगिकी कंपनी विवृति कैपिटल के साथ गठजोड़ किया है। इसके साथ कंपनी किसानों, कृषि कारोबारियों और किसान उत्पादक संगठनों (एफपीओ) को बिना कोई गारंटी लिये दो करोड़ रुपये तक का कर्ज देगी।

ओरिगो कमोडिटीज ने मंगलवार को बयान में कहा कि कंपनी ने डिजिटल मंच का उपयोग करते हुए मार्च, 2023 तक कम-से-कम 100 करोड़ रुपये का कर्ज वितरित करने का लक्ष्य रखा है।

वर्ष 2011 में गठित गुरुग्राम की कंपनी ओरिगो कृषि-वित्तीय प्रौद्योगिकी कंपनी है। कंपनी का जिंस आपूर्ति व्यवस्था, फसल कटाई बाद प्रबंधन, कारोबार और वित्त उपलब्ध कराने के कार्यों से जुड़ी है।

ओरिगो कमोडिटीज की महाप्रबंधक (कॉरपोरेट रणनीति) सान्या अग्रवाल ने कहा, ‘‘हमने किसानों, व्यापारियों, किसान उत्पादक संगठनों को बिना कोई गारंटी लिये कर्ज की सुविधा उपलब्ध कराने के लिये विवृति कैपिटल के साथ गठजोड़ किया है। हम किसानों और कारोबारियों को उनकी कृषि उपज के खरीदार खोजने में मदद करेंगे…।’’

अग्रवाल ने कहा कि कंपनी आपूर्तिकर्ताओं के कर्ज को लेकर जोखिम का आकलन करेगी। साथ कृषि उपज की गुणवत्ता की जांच करेगी।

उन्होंने कहा कि कर्ज लगभग 16 से 17 प्रतिशत ब्याज पर दिया जाएगा।

भाषा

रमण अजय

अजय

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments