scorecardresearch
Wednesday, 15 January, 2025
होमदेशअर्थजगतओरिएंटल होटल्स ने लगातार दूसरी तिमाही में लाभ कमाया

ओरिएंटल होटल्स ने लगातार दूसरी तिमाही में लाभ कमाया

Text Size:

चेन्नई, 16 अप्रैल (भाषा) इंडियन होटल्स कंपनी लिमिटेड की अनुषंगी और ताज समूह से जुड़ी कंपनी ओरिएंटल होटल्स लिमिटेड (ओएचएल) ने लगातार दूसरी तिमाही में लाभ अर्जित किया है।

कंपनी ने शनिवार को एक बयान में कहा कि 31 मार्च 2022 को समाप्त हुई तिमाही में ओरिएंटल होटल्स लिमिटेड ने 1.28 करोड़ रुपये का लाभ दर्ज किया जबकि पिछले वर्ष की समान अवधि में उसे 4.64 करोड़ रुपये का शुद्ध घाटा हुआ था।

समीक्षाधीन अवधि में कंपनी का राजस्व बढ़कर 68.32 करोड़ रुपये हो गया जो पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में 54.21 करोड़ रुपये था। 31 मार्च 2022 तक कंपनी की कर-पूर्व आय 13.88 फीसदी रही जो पिछले वर्ष समान अवधि में 7.30 फीसदी रही थी।

ओरिएंटल होटल्स लिमिटेड के प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यपालक अधिकारी प्रमोद रंजन ने कहा, ‘‘जनवरी 2022 में ओमीक्रोन के प्रकोप के बाद लॉकडाउन संबंधी पाबंदियों में ढील मिली जिसके बाद फरवरी और मार्च 2022 में उल्लेखनीय सुधार हुआ।’’

उन्होंने कहा कि ओएचएल ने पिछले वर्ष की तुलना में इस तिमाही में राजस्व में 26 फीसदी और ईबीआईटीडीए मार्जिन में 685 आधार अंकों की वृद्धि दर्ज की।

रंजन ने कहा कि कंपनी को लगातार दूसरी तिमाही में लाभ हुआ है। उन्होंने कहा कि कारोबार का परिदृश्य सकारात्मक लग रहा है और अप्रैल 2019 की तुलना में अप्रैल 2022 में कारोबार में तेजी रही है।

भाषा

मानसी प्रेम

प्रेम

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments