scorecardresearch
Friday, 12 December, 2025
होमदेशअर्थजगतओप्पो को भारत में फाइंड एक्स9 की बिक्री में तीन गुना वृद्धि की उम्मीद

ओप्पो को भारत में फाइंड एक्स9 की बिक्री में तीन गुना वृद्धि की उम्मीद

Text Size:

(प्रसून श्रीवास्तव)

पणजी, 18 नवंबर (भाषा) स्मार्टफोन विनिर्माता कंपनी ओप्पो को देश में महंगे स्मार्टफोन की बढ़ती मांग के कारण उसके प्रमुख उपकरण फाइंड एक्स9 की बिक्री में लगभग तीन गुना वृद्धि की उम्मीद है। कंपनी के एक वरिष्ठ अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

ओप्पो के उत्पाद रणनीति प्रमुख पीटर डोह्युंग ली ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि भारत में लगभग 10 करोड़ ओप्पो स्मार्टफोन उपयोगकर्ता हैं, साथ ही अन्य ब्रांड के लाखों उपयोगकर्ता भी अपना फोन बदलना का विचार कर रहे हैं। कंपनी का नया पेश किया गया प्रमुख उपकरण फाइंड एक्स9 एआई-सक्षम, उपयोगकर्ता-अनुकूल और टिकाऊ स्मार्टफोन है इसलिए यह एक बेहतर विकल्प है।

उन्होंने कहा, ‘‘भारत में ओप्पो के लाखों उपयोगकर्ता अपने फोन को ज्यादा बेहतर और महंगे मॉडल में बदलने का इंतजार कर रहे हैं। वे ओप्पो के उपयोग प्रणाली और सेवाओं से अच्छी तरह परिचित हैं। ऐसे उपयोगकर्ताओं के लिए और अन्य ब्रांड के ग्राहकों के लिए भी, ओप्पो अब फाइंड एक्स9 लेने का विकल्प दे रही है।’’

ली ने फाइंड एक्स9 फ्लैगशिप सीरीज के अनावरण के अवसर पर आयोजित एक कार्यक्रम के अवसर पर यह बात कहीं।

यह भारत में पेश किया गया पहला उपकरण है जो तीन नैनोमीटर चिपसेट, मीडियाटेक डाइमेंशन 9500 पर आधारित है। इसकी कीमत 74,999 रुपये से 1,09,999 रुपये के बीच रखी गई है।

भाषा योगेश अजय

अजय

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments