scorecardresearch
Sunday, 29 September, 2024
होमदेशअर्थजगतओएनजीसी गैस उत्पादन के लिये मध्य प्रदेश में विंध्य बेसिन खोलने की तैयारी में

ओएनजीसी गैस उत्पादन के लिये मध्य प्रदेश में विंध्य बेसिन खोलने की तैयारी में

Text Size:

नयी दिल्ली, 31 मार्च (भाषा) सार्वजनिक क्षेत्र की ओएनजीसी एक और बेसिन विंध्य में काम शुरू करने की तैयारी में है। कंपनी ने मध्य प्रदेश में खोजे गये गैस क्षेत्र के वाणिज्यिकरण को लेकर ब्योरा जारी किया है। देश के आठ तेल एवं गैस उत्पादक बेसिन में सात को कंपनी ने ही खोला है।

कंपनी ने एक बयान में कहा कि मध्य प्रदेश के दामोह जिले में सोन वैली क्षेत्र में एक खोजे गये गैस कुएं के परीक्षण से वाणिज्यिक रूप से उपलब्ध मात्रा की पुष्टि हुई है।

बयान के अनुसार, ‘‘ऑयल एंड नैचुरल गैस कॉरपोरेशन (ओएनजीसी) एक और बेसिन….विंध्य बेसिन… के वाणिज्यिकरण के लिये कदम बढ़ा रही है। यह देश का नौंवा उत्पादन बेसिन ओर कंपनी का आठवां बेसिन होगा।’’

कंपनी ने अशोक नगर से उत्पादन शुरू कर दिसंबर, 2020 में आठवें भारतीय बेसिन…बंगाल बेसिन… को खोला था।

भारत में 26 अवसादी बेसिन है। यह 34 लाख वर्ग किलोमीटर क्षेत्र में फैला है। इनमें से सात बेसिन… कृष्णा गोदावरी, मुंबई अपतटीय, असम शेल्फ, राजस्थान, कावेरी, असम-अराकान फोल्ड बेल्ट और कैम्बे … में वाणिज्यिक रूप से तेल और गैस का उत्पादन हो रहा है। इस सूची में बंगाल दिसंबर, 2020 में जुड़ा।

इसके अलावा पांच बेसिन… सौराष्ट्र, कच्छ, विंध्य, महानदी और अंडमान… हैं। इनके बारे में माना जाता है कि उनमें हाइड्रोकार्बन क्षमता है।

भाषा रमण अजय

अजय

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments