मुंबई, 10 अप्रैल (भाषा) इलेक्ट्रिक वाहन बनाने वाली कंपनी ओमेगा सेकी मोबिलिटी चरणबद्ध तरीके से पूरे भारत में महिला चालकों को कम कीमत पर 2,500 विशेष रूप से तैयार किए गए गुलाबी तिपहिया (पिंक ऑटो) उपलब्ध कराएगी।
ओमेगा सेकी मोबिलिटी की ओर से बृहस्पतिवार को जारी बयान के अनुसार, कंपनी की कॉरपोरेट सामाजिक दायित्व (सीएसआर) पहल के तहत यह योजना बुधवार को राष्ट्रीय राजधानी में शुरू की गई जहां 500 महिला चालकों को गुलाबी ऑटो मिले। इन चालकों को एक प्रमुख सरकारी बैंक से वाहन कर्ज के ब्याज पर एक प्रतिशत की सब्सिडी भी मिलेगी।
कंपनी ने कहा कि उसने दिल्ली स्थित गैर-लाभकारी संगठन ‘नारी शक्ति’ के साथ सहयोग किया है।
ओमेगा सेकी मोबिलिटी के संस्थापक एवं चेयरमैन उदय नारंग ने कहा, ‘‘ नारी शक्ति के साथ हमारी साझेदारी सिर्फ एक सीएसआर पहल से कहीं अधिक है। यह सामाजिक परिवर्तन की दिशा में एक कदम है। इसके जरिये हम महिलाओं को केवल एक वाहन नहीं दे रहे, बल्कि हम उनके लिए स्वतंत्रता, सम्मान और अवसर का मार्ग खोल रहे हैं…’’
भाषा निहारिका अजय
अजय
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.