scorecardresearch
सोमवार, 21 अप्रैल, 2025
होमदेशअर्थजगतओला की इकाई ‘कृत्रिम’ ने 30 करोड़ डॉलर जुटाने की खबरों का खंडन किया

ओला की इकाई ‘कृत्रिम’ ने 30 करोड़ डॉलर जुटाने की खबरों का खंडन किया

Text Size:

नयी दिल्ली, 21 अप्रैल (भाषा) विविध क्षेत्रों में कार्यरत ओला समूह की कृत्रिम मेधा (एआई) इकाई ‘कृत्रिम’ ने सोमवार को कंपनी की 30 करोड़ डॉलर जुटाने की योजना पर खबरों का खंडन किया।

एक रिपोर्ट में 30 करोड़ डॉलर जुटाने के लिए एआई उद्यम योजना की बात कही गई है।

एआई कंपनी ने बयान में कहा, “लेख में गलत तरीके से यह कहा गया है कि कृत्रिम बाहरी इक्विटी पूंजी जुटाने के लिए बातचीत कर रही है। कंपनी की वित्तीय रणनीति और संचालन को गलत तरीके से पेश किया गया है। कृत्रिम ने लेख में किए गए दावों का स्पष्ट रूप से खंडन किया है।”

कृत्रिम ने कहा कि वह फिलहाल कोई बाहरी इक्विटी नहीं जुटा रही है, क्योंकि कंपनी को प्रवर्तक और चुनिंदा निवेशकों से अच्छा वित्तपोषण मिल रही है और वह अपनी एआई रणनीति को क्रियान्वित करने के लिए निवेश करना जारी रखे हुए है।

बयान के अनुसार, “इसके विपरीत सूचना देने वाली कोई भी रिपोर्ट पूरी तरह से गलत है।”

भाषा अनुराग अजय

अजय

अनुराग

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments