scorecardresearch
Sunday, 6 October, 2024
होमदेशअर्थजगतओला का घाटा बीते वित्त वर्ष में कम होकर 772 करोड़ रुपये

ओला का घाटा बीते वित्त वर्ष में कम होकर 772 करोड़ रुपये

Text Size:

नयी दिल्ली, 25 जनवरी (भाषा) ओला ब्रांड के तहत परिचालन करने वाली एएनआई टेक्नोलॉजीज का एकीकृत शुद्ध घाटा बीते वित्त वर्ष (2022-23) में कम होकर 772.25 करोड़ रुपये रहा है।

कंपनी का एकीकृत घाटा वित्त वर्ष 2021-22 में 1,522.33 करोड़ रुपये रहा था।

कंपनी ने शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि उसकी एकीकृत परिचालन आय आलोच्य वित्त वर्ष में लगभग 48 प्रतिशत बढ़कर 2,481.35 करोड़ रुपये रही, जो 2021-22 में 1,679.54 करोड़ रुपये रही थी।

एएनआई टेक्नोलॉजीज का एकल आधार पर घाटा वित्त वर्ष 2022-23 में घटकर 1,082.56 करोड़ रुपये रहा, जो 2021-22 में 3,082.42 करोड़ रुपये था।

एएनआई टेक्नोलॉजीज की परिचालन आय एकल आधार पर वित्त वर्ष 2022-23 में लगभग 58 प्रतिशत बढ़कर 2,134.94 करोड़ रुपये रही, जो वित्त वर्ष 2021-22 में 1,350.03 करोड़ रुपये थी।

एएनआई टेक्नोलॉजीज का अबतक का समूह के स्तर पर कुल घाटा 31 मार्च, 2023 तक बढ़कर 20,223.45 करोड़ रुपये हो गया, जबकि एकल आधार पर यह 19,649.27 करोड़ रुपये रहा है।

कंपनी को लगभग 31,441 करोड़ रुपये का वित्तपोषण मिला है।

भाषा अनुराग अजय

अजय

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments