नयी दिल्ली, पांच अगस्त (भाषा) इलेक्ट्रिक वाहन विनिर्माता कंपनी ओला इलेक्ट्रिक 15 अगस्त को अपने वार्षिक कार्यक्रम में उसके उत्पादों एवं प्रौद्योगिकियों से जुड़ा खाका पेश करेगी।
वार्षिक कार्यक्रम ‘संकल्प’ 15 अगस्त को तमिलनाडु के कृष्णागिरी स्थित ओला इलेक्ट्रिक की ‘गीगाफैक्ट्री’ में आयोजित होगा।
कंपनी ने बयान में कहा, ‘‘ कंपनी, संकल्प-2025 के दौरान अपने उत्पादों और प्रौद्योगिकियों में ‘इंडिया इनसाइड विजन’ पेश करने को तैयार है।’’
उन्होंने कहा कि संकल्प-2025 इलेक्ट्रिक वाहन और ऊर्जा क्रांति को अगले स्तर पर ले जाने की दिशा में एक साहसिक कदम है।
बयान में कहा गया कि यह देश की पहली लिथियम-आयन सेल निर्माण सुविधा ‘गीगाफैक्ट्री’ में कंपनी का पहला सार्वजनिक कार्यक्रम है।
भाषा निहारिका अजय
अजय
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.