scorecardresearch
Tuesday, 24 December, 2024
होमदेशअर्थजगतविदेशों में भारी गिरावट के रुख के बीच तेल-तिलहनों के भाव टूटे

विदेशों में भारी गिरावट के रुख के बीच तेल-तिलहनों के भाव टूटे

Text Size:

नयी दिल्ली, 19 मार्च (भाषा) वैश्विक बाजारों में भारी गिरावट के रुख के बीच दिल्ली तेल-तिलहन बाजार में शनिवार को सरसों, मूंगफली, सोयाबीन, बिनौला, सीपीओ और पामोलीन सहित लगभग सभी तेल तिलहनों के भाव में हानि दर्ज हुई। बाकी तेल-तिलहनों के भाव पूर्ववत रहे।

बाजार सूत्रों ने बताया कि मलेशिया एक्सचेंज शुक्रवार को 5.25 प्रतिशत टूटा था जबकि शिकागो एक्सचेंज में शुक्रवार रात को 3.50 प्रतिशत की गिरावट थी। विदेशों में इस गिरावट का असर स्थानीय तेल-तिलहन कारोबार पर भी दिखा और भाव हानि के साथ बंद हुए। तेल तिलहन बाजार में शनिवार को कामकाज का स्तर नगण्य है।

सूत्रों ने कहा कि मंडियों में सरसों की आवक पिछले कुछेक दिनों से काफी कम हो रही है जो कुछ ही दिन पहले 14-15 लाख बोरी की हो रही थी। शनिवार को मंडियों में सरसों की आवक 6-6.5 लाख बोरी ही रह गई।

सूत्रों ने कहा कि सरकार को तेल तिलहन के कारोबार पर पैनी नजर रखनी होगी तभी तिलहन उत्पादन बढ़ेगा और देश आत्मनिर्भरता की राह पर बढ़ पायेगा। देश में तिलहन की अधिक उत्पादन की स्थिति में बाजार टूटने या विदेशी बाजारों की मनमानी घट बढ़ की स्थिति में सरकार को ऐसे कदम तुरंत उठाना होगा जिससे देश के किसानों के हितों की रक्षा हो सके।

सूत्रों ने कहा कि सरकार को किसानों को प्रोत्साहन और लाभकारी खरीद का भरोसा देकर तिलहन उत्पादन बढ़ाने पर जोर देना होगा। किसानों को तिलहन उत्पादन से लाभ का भरोसा मिलने पर वे खुद-ब-खुद तिलहन उत्पादन बढ़ा सकते हैं।

बाजार में थोक भाव इस प्रकार रहे- (भाव- रुपये प्रति क्विंटल)

सरसों तिलहन – 7,500-7,550 (42 प्रतिशत कंडीशन का भाव) रुपये।

मूंगफली – 6,700 – 6,795 रुपये।

मूंगफली तेल मिल डिलिवरी (गुजरात) – 15,600 रुपये।

मूंगफली साल्वेंट रिफाइंड तेल 2,580 – 2,770 रुपये प्रति टिन।

सरसों तेल दादरी- 15,300 रुपये प्रति क्विंटल।

सरसों पक्की घानी- 2,425-2,500 रुपये प्रति टिन।

सरसों कच्ची घानी- 2,475-2,575 रुपये प्रति टिन।

तिल तेल मिल डिलिवरी – 17,000-18,500 रुपये।

सोयाबीन तेल मिल डिलिवरी दिल्ली- 16,500 रुपये।

सोयाबीन मिल डिलिवरी इंदौर- 16,000 रुपये।

सोयाबीन तेल डीगम, कांडला- 15,000।

सीपीओ एक्स-कांडला- 14,600 रुपये।

बिनौला मिल डिलिवरी (हरियाणा)- 15,000 रुपये।

पामोलिन आरबीडी, दिल्ली- 15,850 रुपये।

पामोलिन एक्स- कांडला- 14,550 रुपये (बिना जीएसटी के)।

सोयाबीन दाना – 7,425-7,475 रुपये।

सोयाबीन लूज 7,125-7,225 रुपये।

मक्का खल (सरिस्का) 4,000 रुपये।

भाषा राजेश राजेश पाण्डेय

पाण्डेय

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments