scorecardresearch
Friday, 20 September, 2024
होमदेशअर्थजगततेल मंत्रालय ने ओएनजीसी चेयरमैन पद के लिए अधिक आयु सीमा, कम अवधि के कार्यकाल का प्रस्ताव दिया

तेल मंत्रालय ने ओएनजीसी चेयरमैन पद के लिए अधिक आयु सीमा, कम अवधि के कार्यकाल का प्रस्ताव दिया

Text Size:

(अम्मार जैदी)

नयी दिल्ली, 19 जून (भाषा) सार्वजनिक क्षेत्र की तेल कंपनी ओएनजीसी के चेयरमैन पद के लिए योग्य उम्मीदवार की एक साल तक तलाश करने के बाद तेल मंत्रालय ने नए चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक के लिए पात्रता आयु-सीमा बढ़ाने और कार्यकाल की अवधि घटाने का प्रस्ताव दिया है।

मंत्रालय का प्रस्ताव है कि किसी भी उम्मीदवार के नाम पर विचार करने के लिए यह जरूरी है कि पद रिक्त होने की तारीख के समय उसकी आयु 60 वर्ष से अधिक नहीं होना चाहिए। कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग को 17 जून को भेजे गए मंत्रालय के कार्यालय पत्र में यह कहा गया है।

यह पद 31 मार्च 2021 से रिक्त है जब तत्कालीन प्रमुख शशि शंकर सेवानिवृत्त हुए थे।

वर्तमान में इस पद के लिए न्यूनतम आयु सीमा 45 वर्ष है। हालांकि मंत्रालय का नया प्रस्ताव यह है कि जिन योग्य उम्मीदवारों की आयु पद रिक्त होने की तारीख यानी एक अप्रैल 2021 के वक्त 60 वर्ष से अधिक नहीं रही होगी, उनके नाम पर विचार किया जाएगा।

इसका मतलब यह है कि मौजूदा कार्यवाहक चेयरमैन अल्का मित्तल जो अगस्त माह के अंत में सेवानिवृत्त होने वाली थीं, अब उनके नाम पर भी विचार किया जा सकेगा।

पत्र के मुताबिक मंत्रालय का प्रस्ताव है कि प्रस्तावित नियुक्त तीन वर्ष के कार्यकाल के लिए की जाए जबकि इस पद पर कार्यकाल की मौजूदा अवधि पांच वर्ष है।

योग्य उम्मीदवार का चयन तीन सदस्यीय समिति करेगी जिसके अध्यक्ष सार्वजनिक उद्यम चयन बोर्ड (पीईएसबी) के अध्यक्ष होंगे और तेल सचिव एवं इंडियन ऑइल के पूर्व चेयरमैन बी अशोक इसके सदस्य होंगे।

भाषा मानसी पाण्डेय

पाण्डेय

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments