scorecardresearch
Wednesday, 13 November, 2024
होमदेशअर्थजगतऑयल इंडिया का शुद्ध लाभ तीसरी तिमाही में 37 प्रतिशत बढ़ा

ऑयल इंडिया का शुद्ध लाभ तीसरी तिमाही में 37 प्रतिशत बढ़ा

Text Size:

नयी दिल्ली, 11 फरवरी (भाषा) सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी ऑयल इंडिया लिमिटेड का चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में शुद्ध लाभ 37 प्रतिशत उछलकर 1,244.90 करोड़ रुपये हो गया।

कंपनी की तरफ से शुक्रवार को जारी बयान के अनुसार एक साल पहले 2020-21 की इसी तिमाही में उसका शुद्ध लाभ 903.69 करोड़ रुपये रहा था।

कंपनी की कुल आय 31 दिसंबर, 2021 को समाप्त तिमाही में 88 प्रतिशत उछलकर 4,705.20 करोड़ रुपये रही।

ऑयल इंडिया के निदेशक मंडल ने 2021-22 के लिये 5.75 रुपये प्रति शेयर अंतरिम लाभांश की सिफारिश की है।

कंपनी का शुद्ध लाभ चालू वित्त वर्ष में अप्रैल-दिसंबर के दौरान 152 प्रतिशत बढ़कर 2,257.30 करोड़ रुपये रहा। कंपनी का कारोबार बढ़कर 10,051.57 करोड़ रुपये हो गया जो एक साल पहले दिसंबर 2020 तक 6,028.72 करोड़ रुपये था।

भाषा रमण प्रेम

प्रेम

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments