scorecardresearch
Friday, 27 December, 2024
होमदेशअर्थजगतकोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों से कच्चे तेल की मांग घटी, ओपेक की बैठक आज

कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों से कच्चे तेल की मांग घटी, ओपेक की बैठक आज

कोरोनावायरस महामारी के प्रसार को रोकने के लिए कई देशों में नए सिरे से लॉकडाउन लगाया जा रहा है. ऐसे में ओपेक के सदस्य देश इस बैठक में यह विचार करेंगे कि उन्हें अपने उत्पादन को किस स्तर पर रखने की जरूरत है.

Text Size:

न्यूयॉर्क: पेट्रोलियम निर्यातक देशों के संगठन-ओपेक के नेताओं के बीच वर्चुअल बैठक होने जा रही है, जिसमें कच्चे तेल की मांग में गिरावट से पैदा हुई स्थिति पर विचार किया जाएगा.

कोरोनावायरस महामारी के प्रसार को रोकने के लिए कई देशों में नए सिरे से लॉकडाउन लगाया जा रहा है. ऐसे में ओपेक के सदस्य देश इस बैठक में यह विचार करेंगे कि उन्हें अपने उत्पादन को किस स्तर पर रखने की जरूरत है.

माना जा रहा है कि कच्चे तेल की कीमतों में उतार-चढ़ाव के बीच ओपेक के सदस्य देश उत्पादन कटौती का विस्तार अगले साल तक करने पर विचार कर सकते हैं. सऊदी अरब की अगुवाई में ओपेक देशों की बैठक सोमवार को होने जा रही है.

बैठक में सदस्य देश उत्पादन को लेकर सहमति बनाएंगे. समूह के अतिरिक्त सदस्यों यानी ओपेक प्लस की बैठक मंगलवार को होगी। ओपेक प्लस की अगुवाई रूस करता है.

दुनिया में संक्रमण के मामले फिर बढ़ रहे हैं, ऐसे में कच्चे तेल की जरूरत को लेकर असमंजस बना हुआ है.


यह भी पढ़ें: नहीं बदलेंगी फिलहाल लक्ष्मी विलास बैंक की ब्याज दरें, डीबीएस बोला-ग्राहकों को मिलेंगी सभी सेवाएं


 

share & View comments