scorecardresearch
Thursday, 25 September, 2025
होमदेशअर्थजगतविदेशों में तेजी, त्योहारी मांग से तेल-तिलहन कीमतों में सुधार

विदेशों में तेजी, त्योहारी मांग से तेल-तिलहन कीमतों में सुधार

Text Size:

नयी दिल्ली, 25 सितंबर (भाषा) विदेशी बाजारों में तेजी के रुख तथा त्योहारों की मांग बढ़ने से स्थानीय बाजार में बृहस्पतिवार को सरसों, मूंगफली, सोयाबीन तेल तिलहन, कच्चे पामतेल (सीपीओ) एवं पामोलीन तथा बिनौला तेल कीमतों में मजबूती रही।

मलेशिया और शिकॉगो एक्सचेंज, दोनों की जगह सुधार जारी है।

बाजार सूत्रों ने कहा कि मलेशिया में खाद्यतेलों का बाजार निरंतर मजबूत हो रहा है और हालत यह है कि वहां से आयातित कच्चे पाम तेल (सीपीओ) से पामोलीन बनाने की जो लागत बैठती है, वह सोयाबीन रिफाइंड बनाने की लागत से लगभग पांच रुपये किलो अधिक है।

इस दाम पर पामोलीन तेल के लिए ग्राहक मिलना मुश्किल है। ऐसे में सोयाबीन तेल की मांग बढ़ने की आशंका हैं क्योंकि यह त्योहारों के मौसम की मांग के बीच सस्ता भी बैठ रहा है।

तेल-तिलहनों के भाव इस प्रकार रहे:

सरसों तिलहन – 7,125-7,175 रुपये प्रति क्विंटल।

मूंगफली – 5,375-5,750 रुपये प्रति क्विंटल।

मूंगफली तेल मिल डिलिवरी (गुजरात) – 13,000 रुपये प्रति क्विंटल।

मूंगफली रिफाइंड तेल – 2,145-2,445 रुपये प्रति टिन।

सरसों तेल दादरी- 15,150 रुपये प्रति क्विंटल।

सरसों पक्की घानी- 2,545-2,645 रुपये प्रति टिन।

सरसों कच्ची घानी- 2,545-2,680 रुपये प्रति टिन।

सोयाबीन तेल मिल डिलिवरी दिल्ली- 13,400 रुपये प्रति क्विंटल।

सोयाबीन मिल डिलिवरी इंदौर- 13,150 रुपये प्रति क्विंटल।

सोयाबीन तेल डीगम, कांडला- 10,200 रुपये प्रति क्विंटल।

सीपीओ एक्स-कांडला- 11,700 रुपये प्रति क्विंटल।

बिनौला मिल डिलिवरी (हरियाणा)- 12,500 रुपये प्रति क्विंटल।

पामोलिन आरबीडी, दिल्ली- 13,500 रुपये प्रति क्विंटल।

पामोलिन एक्स- कांडला- 12,400 रुपये (बिना जीएसटी के) प्रति क्विंटल।

सोयाबीन दाना – 4,575-4,625 रुपये प्रति क्विंटल।

सोयाबीन लूज- 4,275-4,375 रुपये प्रति क्विंटल।

भाषा राजेश राजेश रमण

रमण

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments